-
दो गांवों के आधा दर्जन घरों को किया ध्वस्त
-
खखरा में खेत में लगी फसल को रौंदा
-
एक युवक को सूढ़ से उठाकर पटका
संवाददाता
गोलाः गोला के इलाके में बाबलोंग व जाराडीह गांव में बीती रात चार जंगली हाथियों के
झूंड ने जमकर उत्पात मचाया। पहले बाबलोंग गांव के नरेश बेदिया के एसबेस्टस शीट के
घर को पुरी तरह से ध्वस्त कर दिया। साथ ही घर के अंदर रखे चावल व धान के बीज को
सूढ़ से निकालकर खा गए। उसी वक्त वहां पहुंचे घर के मालिक नरेश बेदिया को सूढ़ से
उठाकर पटक दिया। जिससे वो घायल हो गया। युवक किसी तरह छुपकर घर के दूसरे
दरवाजे पर पहंचा। जहां मौजूद युवक की पत्नी ने घर के अंदर उसे खिंच लिया। इसकी
जानकारी जब ग्रामीणों को हुई तो वहां पहुंचकर हाथियों को खदेड़ा। पश्चात ग्रामीणों ने
इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना पर पहुंचे वन कर्मियों ने नरेश बेदिया को उठाकर
ले गए और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज किया जा
रहा है। ग्रामीणों द्वारा हाथियों को बाबलोंग गांव से भगाने के बाद उक्त गांव में ही शादी
समारोह में पश्चिम बंगाल के झालदा किरीबेड़ा से पहुंचे डोमन बेदिया के ओटो को पूरी
तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद हाथियों का झूंड जाराडीह गांव पहुंचा।
गोला के इलाके में यह झूंड जाराडीह गांव भी पहुंचा
जहां अमीर महतो, फेकन महतो, विजय महतो, लोबीन महतो, सुधिर महतो, रामप्रसाद
महतो, विवेक महतो, कुलदीप महतो, अजित महतो, सुभम महतो के घर को पुरी से
क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके साथ ही फसलों को भी रौंद कर नष्ट कर दिया। सुबह फोरेस्टर
सुल्तान अंसारी व वनकर्मी योगेंद्र महतो घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा
लिया। साथ ही पिड़ित परिवार को विभाग द्वारा उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन
दिया। दो दिनों में हाथियों के उत्पात से किसानों के फसलों का भारी नुकसान हुआ है।
खखरा में महेश कुरमी के धान के बीज को रौंद कर बर्बाद कर दिया।
घायल से मिलने अस्पताल पहुंची विधायक
घटना की जानकारी मिलने के बाद रविवार सुबह को रामगढ़ विधायक ममता देवी घायल
नरेश बेदिया से मिलने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला पहुंची। और घटना की जानकारी
ली। साथ ही पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।
[subscribe2]
Be First to Comment