-
निर्माता व विक्रेता समेत सात गिरफ्तार
-
गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
-
कई राज्यो में बेचा जाता था यह हथियार
गढ़वा : गढ़वा में पुलिस ने यहां अवैध हथियार बनाने की एक कारोबार का भंडाफोड़ किया
है। गुप्त सूचना के आधार पर हुई छापामारी में अवैध हथियार रैकेट का पदार्फाश करते हुए
मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है। इस मामले में पुलिस ने हथियार निर्माता एवं
विक्रेता सहित सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही भारी मात्रा में निर्मित एवं
अर्द्धनिर्मित हथियार, बनाने की सामग्री, कारतूस एवं नगद रुपए, मोबाईल आदि बरामद
किया है। गढ़वा में एसपी श्रीकांत एस खोटरे ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह
जानकारी दी। छापामारी का अभियान पूरा होने के बाद गढ़वा के एसपी ने बताया कि गुप्त
सूचना के आधार पर अवैध आग्नेयास्त्र एवं कारतूस बिक्री के डीलर नवादा ग्राम स्थित
पप्पू चौधरी के घर पर छापामारी की गई। जहां भारी मात्रा में अवैध आग्नेयास्त्र, कारतूस
एवं इसके बिक्री का पैसा बरामद किया गया। साथ ही हथियार डीलर मोती चौधरी के पुत्र
पप्पू चौधरी उर्फ प्रेम कुमार चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार पप्पू चौधरी
के स्वीकारोक्ति बयान एवं निशानदेही के आधार पर केतार थाना क्षेत्र के बतोकला गांव में
राजकुमार विश्वकर्मा, नारेन्द्र विश्वकर्मा एवं रमेश विश्वकर्मा के घर पर छापामारी की
गई। यहां अवैध अग्नेयास्त्र बनाने की फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुए देशी निर्मित एवं
अर्द्धनिर्मित रिवाल्वर, बनाने का औजार एवं सामग्री बरामद करते हुए तीनों को गिरफ्तार
कर लिया गया। पप्पू की निशानदेही पर भवनाथपुर थाना क्षेत्र के मकरी गांव में छापामारी
कर अवैध हथियार बनाने का सामान सहित शिव विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया गया।
गढ़वा में हथियार बनाने और बेचने वाले भी पकड़े गये
तत्पश्चात अवैध आग्नेयास्त्र बेचने के पार्टनर रंजन जायसवाल को भी गिरफ्तार किया
गया। पप्पू चौधरी ने बताया कि वह गढ़वा सहित रांची, उत्तर प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ में भी
हथियार की बिक्री करता है। एक अन्य मामले में गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी
करते हुए गढ़वा पुलिस ने टंडवा निवासी भोला गुप्ता के घर छापामारी कर एक देशी
रिवाल्वर एवं चार देशी कट्टा बरामद करते हुए भोला को गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक बरामद सामग्री में देशी रिवाल्वर 11, देशी कट्टा 5, मेड इन चाईना लिखा हुआ पिस्टल 1, देशी पिस्टल 1, 315 मिनी बोल्ट रायफल 1, अर्द्धनिर्मित देशी रिवाल्वर 3, एयर गन 1, .32 बोर का जिंदा कारतूस 53, 5.56 का जिंदा कारतूस 3, .380 का जिंदा कारतूस 2, 7.65 का जिंदा कारतूस 38, चाईना पिस्टल का जिंदा कारतूस 8, स्मार्टफोन 2 तथा एक लाख 25 हजार रुपए नगद बरामद किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में गढ़वा थाना क्षेत्र के नवादा गांव के मधुटोला निवासी पप्पू चौधरी उर्फ पे्रम चौधरी, केतार थाना क्षेत्र के बतोकला गांव निवासी स्व बौध विश्वकर्मा का पुत्र राजकुमार विश्वकर्मा, रमेश विश्वकर्मा, विश्वनाथ विश्वकर्मा का पुत्र नारेन्द्र विश्वकर्मा, भवनाथपुर थाना क्षेत्र के मकरी ग्राम निवासी खुईल विश्वकर्मा का पुत्र शिव विश्वकर्मा, गढ़वा के नवादा मोड़ निवासी रामप्रवेश प्रसाद का पुत्र रंजन कुमार तथा गढ़वा थाना क्षेत्र के दबगर मुहल्ला टंडवा निवासी स्व दशरथ साव का पुत्र भोला गुप्ता का
नाम शामिल है।
छापामारी दल का नेतृत्व एसडीपीओ बहामन टूटी ने किया
एसडीपीओ बहामन टूटी के नेतृत्व में गठित छापामारी दल में पुलिस निरीक्षक सह गढ़वा
थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत, नितिश कुमार, संतोष कुमार रवि, संजय कुमार, नीरज कुमार,
दीपक राणा, आकाश पन्ना, सुमंत कुमार राय, नवीन कुमार शर्मा, पिंकी कुमारी, रीना
दास, स्वामी रंजन ओझा, नितिश कुमार सिंह, प्रभु प्रसाद मेहता आदि का नाम शामिल है।
[subscribe2]
Be First to Comment