- नये राष्ट्रपति से शपथ ग्रहण में शामिल नहीं हुए
वाशिंगटनः व्हाइट हाउस से पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप विदा हो चुके हैं। अमेरिका के नये
राष्ट्रपति के तौर पर जो बिडेन के शपथ ग्रहण समारोह में वह शामिल नहीं हो रहे हैं।
अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण में पहली बार यह परंपरा टूट रही है जिसमें पूर्व
राष्ट्रपति शामिल नहीं हो रहे हैं। दरअसल चुनाव के पहले से ही जारी कई उतार चढ़ाव के
दौर में अपनी टिप्पणियों की वजह से ट्रंप ने अपने अनेक दुश्मन बना लिये हैं। चुनाव के
बाद भी कानूनी दांवपेंच और बयानबाजी की वजह से रिश्तों में अत्यधिक तल्खी भी आ
गयी थी। इतना ही नहीं महाभियोग के प्रस्ताव के दौरान उनकी अपनी रिपब्लिकन पार्टी
के कई सीनेटरों ने उनका साथ भी छोड़ दिया था।
वैसे नये राष्ट्रपति जो बिडेन को जो विरासत मिल रही है, उसमें सबसे प्रमुख कोरोना
महामारी और बिखरी हुई जनता है। जनता को नये सिरे से एकजुट करना फिलवक्त की
सबसे बड़ी चुनौती है।
व्हाइट हाउस से फ्लोरिया के लिए निकलते वक्त वहां मौजूद भीड़ ने डोनाल्ड ट्रंप का
अभिवादन किया। ट्रंप ने भी हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया। ट्रंप के साथ पत्नी
मेलानिया ट्रंप भी थी। वे एक हेलीकॉप्टर से वायुसेना की हवाई पट्टी पर जाएंगे। जहां से
विशेष विमान एयरफोर्स वन से वे फ्लोरिया के लिए रवाना हो गये।
व्हाइट हाउस से निकलते वक्त मौजूद थे कुछ समर्थक
वाशिंगटन में ट्रंप समर्थकों की हिंसा की वजह से भी पहले से ऐसा माना जा रहा था कि नये
राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में शायद ट्रंप शामिल नहीं होना चाहेंगे। वैसे भी उनके
खिलाफ जारी महाभियोग का प्रस्ताव भी सर पर मंडरा रहा था। जिस स्थान पर ट्रंप
समर्थकों की हिंसा हुई थी, ठीक उसी स्थान पर जो बिडेन और कमला हैरिस नयी
जिम्मेदारियों का शपथ ग्रहण करेंगे। पिछली बार की हिंसा से सबक लेते हुए प्रशासन ने
दोबारा हिंसा से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम कर लिये थे। इस इलाके में 35 हजार
नेशनल गार्ड पहले से ही तैनात कर दिये गये थे ताकि किसी अप्रिय स्थिति से तत्काल
निपटा जा सके। व्हाइट हाउस छोड़ते वक्त ट्रंप ने खूब दरियादिली दिखाई है। उन्होंने
अपने एक पुराने सहयोगी स्टीव बैनन के साथ साथ 73 लोगों को माफ भी कर दिया है।
Be First to Comment
You must log in to post a comment.