- सुरक्षा बल भी भीड़ लगाने पर काफी सख्त
रांची : हिंदपीढ़ी में आज लॉक डाउन का वाकई सख्ती से पालन होता हुआ नजर आया।
आम लॉक डाउन के दिनों में मनाही के बाद भी लोग सड़कों पर मंडराते अथवा सड़क
किनारे दो पहिया वाहन लगाकर तमाशबीन बने रहते थे। आज ऐसा कुछ भी नही हुआ।
इस दौरान जिन इलाकों में लगातार भीड़ लगने की शिकायत थी, उन इलाकों में तैनात
सुरक्षा बल भी सख्ती से पेश आते पाये गये। वैसे कल जांच में चार और कोरोना से मरीज
पाये जाने के बाद स्थानीय स्तर पर भी भीड़ भाड़ से बचने के लिए आम लोग भी सक्रिय
हुए हैं। वरना इसके पहले बार बार प्रशासनिक हिदायत के बाद भी खास तौर पर हिंदपीढ़ी
में लोग सोशल डिस्टेंसिंग का सही तरीके से न तो पालन कर रहे थे और न ही नियमित
तौर पर मास्क ही लगा रहे थे। आज स्थिति इसके विपरीत नजर आयी। इस दौरान तैनात
पुलिस वाले और गश्ती वाहन ने भी सड़कों पर नजर आने वालों को सख्ती के साथ घर के
अंदर भेजा। ताकि कोई बिना काम का सड़क पर मटरगश्ती करता हुआ नजर नहीं आये।
हिंदपीढ़ी में दुकान खोलने बंद करने पर भी सख्ती
हिंदपीढ़ी में इस क्रम में अन्य इलाकों की तरह दुकान खोलने और बंद करने के नियम का
भी सख्ती से पालन कराया गया। रांची के अन्य इलाकों में भी अपेक्षाकृत अधिक छूट होने
के बाद भी दुकान खोलने और बंद करने के नियम का पूरी सख्ती से पहले से ही पालन
कराया जा रहा है। सब्जी बाजार के अलावा अन्य खाद्य पदार्थों के दुकान खुलने और बंद
करने के नियम का पूरे शहर में एक जैसा पालन हो रहा है। सिर्फ हिंदपीढ़ी में इससे पहले
अंदर के इलाकों में दुकानें खुली पायी जा रही थी। दुकानों के खुली होने की वजह से भी
लोग अपनी जरूरत का सामान लेने के बहाने बाहर मजमा लगा रहे थे।
Be First to Comment
You must log in to post a comment.