मुंबईः फिल्म अभिनेता संजय देवगन ने अपने दोस्त संजय लीला भंसाली को हो रहे
आर्थिक परेशानी झेल रहे को बचाने में मदद की है। उन्होंने गंगूबाई काठियाबाड़ी की
अपनी शूटिंग पूरी कर दी है। इस फिल्म का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। दूसरी तरफ इस
फिल्म की नायिका आलिया भट्ट इनदिनों कोरोना से पीड़ित हैं। इस फिल्म में आलिया भट्ट
ही लीड रोल में नजर आने ही वाली हैं उनके साथ अजय देवगन का भी गेस्ट अपीयरेंस
फैंस को देखने को मिलेगा। अजय देवगन का एक दिन का शूट रह गया था जब कोरोना के
केस बढ़ते जा रहे थे। आलिया के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद संजय लीला भंसाली का
बहुत बड़ा नुकसान हो रहा था क्योंकि आलिया का एक दिन का ही शूट रह गया था और
वह कोरोना वायरस की चपेट में आ गईं। ऐसे में संजय लीला भंसाली को नुकसान से
बचाने के लिए अजय देवगन ने अपना रोल बढ़ा दिया है। अजय देवगन ने अब गंगूबाई
काठियावाड़ी की शूटिंग खत्म कर ली है। संजय लीला भंसाली और अजय देवगन ने साथ
में फिल्म हम दिल दे चुके सनम में काम किया था। तब से दोनों का बॉन्ड और बेहतर होता
जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक हम दिल दे चुके सनम के बाद दोनों ने साथ में काम करने
की कोशिश की मगर ऐसा हो नहीं पाया। आखिरकार दोनों ने कई सालों के बाद गंगूबाई
काठियावाड़ी में साथ में काम किया है। रिपोर्ट्स की माने तो अजय के गंगूबाई
काठियावाड़ी में अपना किरदार बढ़ाने से संजय लीला भंसाली बहुत खुश हैं। संजय लीला
भंसाली ने अजय देवगन को फिल्म बाजीराव मस्तानी ऑफर की थी लेकिन अजय ने
फिल्म के लिए मना कर दिया था क्योंकि वह उसी की तरह की फिल्म तानाजी कर रहे थे।
फिल्म अभिनेता अजय का इस फिल्म में गेस्ट रोल है
गंगूबाई काठियावाड़ी में अजय का गेस्ट रोल है लेकिन दोनों जल्द ही दोबारा साथ में काम
करेंगे जिसमें अजय मेन लीड में नजर आएंगे। आलिया भट्ट हाल ही में कोरोना पॉजिटिव
हुई हैं। जिसके बाद वह घर पर ही क्वारंटीन हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक संजय लीला भंसाली
को बहुत बड़ा नुकसान हो रहा है। संजय लीला भंसाली जल्द ही गंगूबाई काठियावाड़ी की
शूटिंग खत्म की अनाउंसमेंट की प्लानिंग कर रहे थे मगर आलिया कोरोना पॉजिटिव हो
गई हैं। सिर्फ एक दिन की शूटिंग रह गई थी। आलिया का एक दिन का शूट पूरा करने के
मतलब है 160 क्रू मेंबर्स को एक साथ लेकर आना। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि संजय
लीला भंसाली को फिल्म की वजह से नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्हें ज्यादातर फिल्मों
की शूटिंग के दौरान मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। फिल्म ब्लैक की शूटिंग के दौरान
पूरा सेट जल गया था। देवदास के दौरान उनके प्रोड्यूसर अस्पताल में भर्ती हो गए थे।
पद्मावत के दौरान संजय की खुद की तबीयत खराब हो गई थी।
Be First to Comment
You must log in to post a comment.