रांचीः हेहल स्थित आनन्द मार्ग गुरु निवास एवं बाबा अस्पताल सुखदेव नगर में
23फरवरी मंगलवार को एक सौ तीरपन जरूरतमंदों भोजन कराया गया। ज्ञात हो कि
कोरोना महामारी के संकट काल में आनंद मार्ग के स्वयंसेवकों ने जरूरतमंदों की सेवा
लॉकडाउन के प्रथम दिन 25 मार्च से प्रारम्भ किया वो निरन्तर जारी है। मंगलवार
23फरवरी को सेवा कार्य के ग्यारह महीने पूरे हो गये । आनन्द मार्ग द्वारा रांची शहर में
तीन स्थानों पर सेवा कार्य चल रहा है । आनंद मार्ग गुरु निवास मधु मंजूषा के बाहर स्टॉल
लगाकर पकाया हुआ भोजन भात, दाल एवं सब्जी कराया जाता है। बाबा अस्पताल
सुखदेव नगर में एवं रिलायंस फ्रेश के सामने जहां देहारी करने वाले मजदूर एकत्र होते हैं
वहाँ पर :-जिन मजदूरों को काम नहीं मिलता है एवं जरूरतमंद राहगीरों के बीच आनंद
मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम के स्वयंसेवक चूड़ा, गुड़ , मिल्क पाउडर, बिस्कुट एवं मूरी का
वितरण- पूरी निष्ठा व श्रद्धा के साथ नियमित कर रहे हैं। रोज लगभग 200 दो सौ से
अधिक जरूरतमंद लाभ उठा रहे है। मंगलवार तक लगभग 1,16000/एक लाख सोलह
हजार जरूरतमंदों को भोजन कराया गया है । लगभग 11000 पैकेट बिस्कुट, नमकीन,
टोस्ट का वितरण भी बालक बालिकाओं वृद्धजनों के बीच किया गया है।
हेहल स्थित आनन्द मार्ग मुहल्लों में सैनिटाइजेशन भी कर रहे हैं
लगभग साढे चार टन कच्चा सामग्री आटा ,चावल , दाल, सोयाबीन की बड़ी, नमक और
पापाड का वितरण वंचितों, जरूरतमंद परिवार और निशक्तजनों में किया गया है। आनंद
मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल के कोऑर्डिनेटर आचार्य सत्याश्रयानन्द अवधूत ने
बतलाया कि जागरूकता अभियान के तहत मास्क पहनने, स्वच्छता बनाए रखने, रोग
प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने, घरेलू जड़ी बूटियों का सेवन और सोशल डिस्टेंसिंग के महत्व
को बार-बार सुनाया और समझाया जाता है। अभी तक लगभग पाँच हजार से अधिक
मास्क एवं करीब ढाई हजार साबुन वितरित किया गया है । बीच-बीच में टोली, मुहल्लों में
सैनिटाइजेशन का काम भी होता है। इस सेवा कार्य में आनन्द मार्ग के साधकगण ,जनरल
भुक्ति प्रधान पंचुजी, पणडरा मंडी के व्यवसायिक गण, श्रीमती निशा केडिया के साथ
आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल शाखा रांची के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं विख्यात
महिला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर करुणा शाहदेव सपरिवार एवं उनके सहयोगी गण सराहनीय
योगदान दे रहे हैं।
Be First to Comment
You must log in to post a comment.