-
राष्ट्रीय खबर ने सबसे पहले दिये थे संकेत
-
पहले ही दो अफसर हटाने का फैसला आया
-
चुनाव आयोग की टीम भी दौरे पर आयी थी
-
कमिशनर रैंक के अफसर भी चुनाव कार्य से अलग
दीपक नौरंगी
भागलपुरः चुनाव आयोग का एक और आदेश सामने आया है। इसकी चर्चा राष्ट्रीय खबर
ने पहले ही कर दी थी, उसकी एक बार फिर पुष्टि हो गयी है। उसकी टीम के बिहार दौरे पर
आते ही यह संकेत मिल गये थे कि कुछ अधिकारियों को आगे इलेक्शन के कार्यों से अलग
किया जा सकता है।
यहां देखिये घटना की वीडियो रिपोर्ट
इसके तहत कल देर रात फिर से इस बात की जानकारी मिली है कि कोसी के कमिश्नर के
सेंथिल कुमार और बक्सर के एडीएम चंद्रशेखर झा को भारत निर्वाचन विभाग के आदेश
पर उनके पद से हटा दिया गया है। दोनों ही अधिकारियों को सामान्य प्रशासन विभाग में
योगदान के निर्देश दिये गए हैं। इससे संबंधित अधिसूचना शुक्रवार को जारी कर दी गई।
के सेंथिल कुमार भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1996 बैच के अधिकारी हैं और कोसी प्रमंडल
(सहरसा) के प्रमंडलीय आयुक्त के पद पर तैनात थे। उनके अलावा बिहार प्रशासनिक
सेवा के अधिकारी और बक्सर के अपर समाहर्ता सह अपर जिला दंडाधिकारी चंद्रशेखर झा
को भी उनके पद से हटाया गया है।
सबसे पहले राष्ट्रीय खबर ने चुनाव विधानसभा चुनाव को लेकर यह खबर चलाई थी कि
चुनाव आयोग लगातार बैठक में अधिकारियों की कार्यशैली से नाराजगी चल रही थी ऐसे
में सबसे पहले एक्साइज कमिश्नर बी कार्तिकेय पहले चुनाव आयोग ने हटाया उसके बाद
बिहार में तैनात सीमा शस्त्र बल के आईजी संजय कुमार को भी चुनाव आयोग ने हटा
दिया था उसके बाद अब कोसी के एक कमिश्नर और एक एडीएम रैंक के अधिकारी को
हटाया है।
चुनाव आयोग का ऐसा फैसला अनुमान के मुताबिक
इन अधिकारियों को चुनाव कार्य से अलग किये जाने से यह स्पष्ट हो गया है कि राष्ट्रीय
खबर का इस बारे में जो आकलन था, वह बिल्कुल सही था। क्रमवार तरीके से चुनाव
संबंधी रिपोर्ट लेने के पहले ही अपने दौरे में चुनाव आयोग की टीम ने प्रारंभिक आकलन
कर लिया था। अब जैसे जैसे चुनाव संबंधी रिपोर्ट आयोग तक पहुंच रही है, वैसे वैसे इन
रिपोर्टों के आधार पर फैसला लिया जा रहा है।
[subscribe2]
Be First to Comment
You must log in to post a comment.