भंडरिया: प्रखंड के दर्जनों लोगों ने कांग्रेस पार्टी व पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी के
प्रति आस्था जताते हुए मंगलवार बिंदा गांव में हुए कार्यक्रम में मानिकचंद
सिंह, बालकुमार सिंह, बिंदेश्वर सिंह, नागेश्वर सिंह श्रवण सिंह, जयनाथ
सिंह, विजय सिंह सीताचंद सिंह, छठु मांझी जयराम सिंह, मनोतरी देवी,
कवालपति देवी, पुनिता देवी, सीता देवी, पार्वती देवी आदि ने तो वहीं कुरुम
गाँव में सुखनाथ हरिलाल सत्येंद्र यादव, शशिकांत सिंह, सत्यनारायण यादव
बाबूलाल सिंह, अनिल यादव आदि ने त्रिपाठी का हाथ थामा।
इस अवसर पर लोगों ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में वे बीजेपी के शासन में
ठगा सा महसूस कर रहे हैं त्रिपाठी जी के कार्यकाल में भंडरिया प्रखंड में
जगह-जगह जंगल में भी रोड बने जिससे आवागमन सुचारू हुआ,
हजारों लोगों के वृद्धा पेंशन बने, मजदूरों को औजार तो महिलाओं को
सिलाई मशीन बंटे वहीं सरयू एक्शन प्लान के तहज हजारों लोगों को
घर मिला, ब्लाक सुचारू रूप से चला लेकिन पिछले पांच वर्षों में बीजेपी
व वर्तमान विधायक के कार्यकाल में भंडरिया में विकास योजनाएं
वहीं की वहीं रुक गईं और कोई काम नहीं हुआ
इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए हमने त्रिपाठी जी पर आस्था वक्त
करने निर्णय लिया शामिल हुए लोगों ने कहा।
इस अवसर पर भंडरिया प्रखंड के कांग्रेस अध्यक्ष रामलाल सिंह, अवध
उपाध्याय, गोपाल त्रिपाठी निर्मल ठाकुर व हजारों की संख्या में ग्रामीण
उपस्थित थे।
Be First to Comment
You must log in to post a comment.