बोकारो: हरला थाना क्षेत्र के पचैरा गांव स्थित बरवाघाट के पास दामोदर नदी में बहे युवक
करण कुमार का शव शुक्रवार को बरामद कर ली गई। घटना घटित होने के लगभग 36 घंटे
बाद पचैड़ा गांव के गोताखोर को शव को दामोदर नदी से निकालने में कामयाबी हासिल
हुई हैं। इस दौरान शव देखने आए ग्रामीणों द्वारा सोशल डिस्टेंसिग की धज्जियां उड़ाई
गई। मालूम हो कि जिले के सेक्टर 9 ए के शिवशक्ति कॉलोनी निवासी अमित प्रकाश
सरकार के पुत्र करन कुमार अपने अन्य चार दोस्तों के साथ दामोदर नदी में नहाने गया
था, उस वक्त उसके चारों दोस्त उसे नहाने से मना कर शौच करने चले गये। वहीं दोस्तों
का कहना न मान करन नहाने नदी में चला गया। और तेज बहाव में डुबकर उसकी मौत हो
गयी।
हरला के गोताखोरों को पहली दिन नहीं मिली सफलता
गुरूवार को पुलिस अपने दलबल एवं खेतको के गोताखोरों को लेकर घटनास्थल पहुची।
लेकिन पहले दिन उन्हें सफलता हाथ नहीं लगी। दूसरे दिन पचैड़ा गांव के गोताखोरों
द्वारा शव की तलाश की गई। काफी मश्कत और खोजबीन करने के बाद पचैड़ा गांव के
गोताखोर धनेश्वर केवट को सफलता मिली। और करन कुमार के शव को दामोदर नदी से
बाहर निकाला गया। वहीं चास प्रखंड के बीड़ीओ संजय शांडिल कहा कि करन कुमार की
मौत नदी में डूबने से हुई हैं। गोताखोर की मदद से दामोदर नदी से शव को निकाला गया
हैं। सरकारी माप दंड के अनुरूप मृतक के परिवार को मदद की जाएगी।
[subscribe2]
Be First to Comment
You must log in to post a comment.