- पुलिस कर रही है मामले की छानबीन
- परिजन ने हत्या की जताई आशंका
गोड्डा: महुआरा के बगीचा बांध में एक तैरता हुआ शव मिला है। वही शव की सूचना
मिलने पर पूरा क्षेत्र में सनसनी फैल गई । वही शव को देखने के लिए पूरे गांव के लोगों पर
पड़े वही शव की पहचान महुआरा गांव के विनोद कुमार राय उम्र 35 वर्ष के रूप में की गई
है। मृतक मजदूरी कर अपना घर परिवार का जीवन यापन करता था। जहां मौके पर
महागामा पुलिस पहुंचकर शव को निकाल कर गोड्डा भेजने की तैयारी कर रही है।
फिलहाल परिजन के द्वारा शव की पहचान होने के बाद शव को निकालने नहीं दिया जा
रहा है ।और महागामा एकचारी मुख्य सड़क को लगभग 2 घंटे से अवरुद्ध कर दिया गया
है। वहीं मृतक के परिजनों का कहना है मृतक पिछले 3 दिन से घर से लापता था। वही
परिजन के द्वारा काफी छानबीन की जा रही थी लेकिन नहीं मिल रहा था। वहीं बुधवार
की सुबह गांव के किसी लोगों ने उनका शव को गांव के ही बगीचा बांध में तैरता हुआ देखा
जिसकी सूचना दी गई आशंका है कि किसी ने हत्या कर उसे बांध में फेंक दिया है मामला
जो भी हो महागामा अनुमंडल पुलिस प्रशासन पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है।
[subscribe2]
Be First to Comment
You must log in to post a comment.