-
तीन पुत्र व एक पुत्री की मौके पर मौत
-
चिकित्सकों ने किया पीएमसीएच रेफर
-
जिंदगी और मौत से जूझ रही मां और बेटी
-
पुलिस की गिरफ्त में दरिंदा पिता अस्पताल में
राष्ट्रीय खबर
सीवान : सनकी आदमी ने सीवान जिला के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र में सोमवार की देर
रात अपनी ही पत्नी समेत पांच बच्चे पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया।
जिसमें एक बेटी और तीन बेटे की मौके पर मौत हो गई। वहीं पत्नी और एक बेटी गंभीर
हालत में पटना पीएमसीएच रेफर किये गए हैं। घटना भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के बलहा
अमर्दनपुर गांव की है।
सोमवार की रात हुई इस दर्दनाक घटना को लेकर पड़ोसी से लेकर ग्रामीण तक स्तब्ध हैं।
पड़ोसियों की मानें तो यह सनकी आदमी यानी हमलावर अवधेश चौधरी अपने परिवार से
बहुत प्यार करता था और बच्चों को होस्टल में पढ़ाता था, फिर इस तरह की घटना को
क्यों अंजाम दिया है यह समझ से परे है। वहीं सनकी आदमी अवधेश ने खुद मीडिया को
बताया कि रात में साढ़े 11 बजे खाना खाने के बाद सोने से पहले हम टहलने के लिए गए
थे, फिर पता नहीं मेरे शरीर में अचानक से एक हवा प्रवेश कर गयी और उसके बाद से मुझे
यह लगा कि सामने जो व्यक्ति आएगा उसे मार देना चाहिए। फिर मेरे सामने मेरे ही बच्चे
और पत्नी आएं जिन्हे मैं मारते चला गया। फिलहाल, घटना की जानकारी मिलने के बाद
पुलिस ने सभी मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। और
हत्यारे अवधेश को गिरफ्तार कर उसे भी इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया
है। जहां वह अपनी बातें कहते हुए रो रहा है, उसे भी समझ मे नहीं आ रहा कि उसने ऐसा
कैसे और क्यों कर दिया।
सनकी आदमी ने बाद में खुद ही घटना की जानकारी दी
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की रात हुई घटना में अवधेश चौधरी
की बेटी ज्योति कुमारी, पुत्र अभिषेक कुमार, मुकेश कुमार व भोला कुमार की मौत हो
चुकी हैं, वहीं दूसरी बेटी अंजलि कुमारी व पत्नी रीता देवी को गंभीर अवस्था में इलाज के
लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया हैं।
Be First to Comment