- तेरह हजार नये संक्रमणों का पता चला
राष्ट्रीय खबर
नईदिल्लीः भारत में फिर से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। यह निश्चित तौर पर गंभीर
चिंता का विषय है। कोरोना टीकाकरण के जारी रहने के बीच इस किस्म के संक्रमण के
बढ़ने के दूसरे खतरे हैं। दूसरी तरफ विदेशों से आये नये किस्म के संक्रमणों के बारे में भी
वैज्ञानिकों ने नई चेतावनी जारी की है। उनका कहना है कि ब्रिटेन अथवा दक्षिण अफ्रीका
से जो संक्रमण भारत आया है, वह पहले से मौजूद कोरोना प्रतिरोधक को सभी समाप्त कर
सकता है। यानी जो लोग कोरोना से लड़ाई जीतकर स्वस्थ्य हो चुके हैं, वे फिर से इस नये
वायरस स्ट्रेन की वजह से खतरे में आ सकते हैं।
पिछले बाइस दिनों में कोरोना से मुक्त होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 97.27 प्रतिशत तक
पहुंच गया है जबकि मौत का आंकड़ा अब भी 1.42 प्रतिशत पर स्थिर होने की वजह से
वायरस विशेषज्ञ इसे बहुत अधिक राहत वाली स्थिति नहीं मान रहे हैं। लगातार 22 दिनों
तक कोरोना संक्रमण का राष्ट्रीय औसत चौदह हजार से नीचे ही चल रहा था। लेकिन
अचानक से इसमें बढ़ोत्तरी होने के बाद फिर से विशेषज्ञ सतर्क हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे
में 13,993 मामलों का पता चला है, जो चिंता की बात है। इससे पूर्व 29 जनवरी को देश में
कोरोना का आंकड़ा 18,885 था। देश में कोरोना का आंकड़ा ऊपर जाने के लिए खास तौर
पर महाराष्ट्र और केरल को जिम्मेदार पाया गया है। इन दोनों राज्यों में फिर से कोरोना के
मामले तेजी से बढ़े हैं।
भारत में फिर कोरोना बढ़ने से स्वास्थ्य मंत्रालय भी चौकन्ना
वैसे इन आंकड़ों की चर्चा होने के बीच ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से यह बयान
भी जारी किया गया है कि वे इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के संपर्क में हैं और
विभिन्न राज्यों से मिल रहे आंकड़ों का दोबारा सत्यापन कर रहे हैं।
Be First to Comment
You must log in to post a comment.