-
धनबल को हरा विधानसभा पहुंचेंगे हफीजुल :- शशि भूषण राय
रांचीः महागठबंधन की जीत सुनिश्चित बताते हुए कांग्रेस नेताओं ने मधुपुर में लोगों से
घर घर जाकर जनसंपर्क किया। झारखंड के इस मधुपुर उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी
पूरी ताकत झोंक दी है। मधुपुर से पूर्व विधायक एवं बिहार सरकार में मंत्री रहे प्रदेश कांग्रेस
के वरिष्ठ नेता श्री कृष्णानंद झा ने कई इलाकों में चुनावी सभा कर महागठबंधन प्रत्याशी
के पक्ष में चुनाव प्रचार किया। उनके साथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव एवं
पाकुड़ विधानसभा प्रभारी श्री शशि भूषण राय जी एवं कृषि मंत्री बादल पत्रलेख जी समेत
कई वरिष्ठ नेता और भारी संख्या में कार्यकर्तागण मौजूद थे। उन्होंने मधुपुर के पाथरोल
माँ काली मंदिर क्षेत्र,रानीडीह , रामपुर, करोह टोला एवं अन्य स्थानों में बैठक कर चुनाव
प्रचार कर महागठबंधन प्रत्याशी के लिए वोट मांगा। के एन झा ने भाजपा की
आलोचना करते हुए कहा कि केंद्र में भाजपा द्वारा गलत नीति के चलते अप्रत्याशित
महंगाई हैं एवं जनता त्रस्त है I उन्होंने जनता की अनदेखी का आरोप लगते हुए कहा कि
आज केंद्र की भाजपा सरकार कुछ चुनिंदा उद्योगपति मित्रों की सरकार बन के रह गई है
और इन्हें मजदूर , किसान या आम जनता से कुछ लेना देना है। चाहे तेल की कीमतें हो या
किसान आंदोलन हो , भाजपा सिर्फ और सिर्फ झूठे प्रचार के सहारे जनता के बीच जगा
जगह बनाने की कोशिश करती है लेकिन मधुपुर की जनता राज्य की सरकार से पूर्ण रूप
से संतुष्ट है एवं वह महागठबंधन के ऊर्जावान प्रत्याशी को जरूर जीता के विधानसभा
भेजेगी।
महागठबंधन प्रत्याशी के लिए अन्य नेता भी पहुंचे
मौके पर शशि भूषण राय जी ने जोड़ा कि हफीजुल भाई युवा है एवं इन्होंने अपने पिता के
साथ छाया की तरह रह कर काम किया है एवं इनके बातों में और इरादों में एक विकसित
मधुपुर का सपना देखता है। यह मधुपुर के विधायक ही नहीं बल्कि यहां की जनता के
सेवक के रूप में काम करेंगे एवं हम सब को आज इस युवा प्रत्याशी को विधानसभा
भेजकर महागठबंधन के कुशल नेतृत्व की जीत के साथ-साथ मरहूम हाजी साहब को भी
सच्ची श्रद्धांजलि देने का मौका मिला है।
Be First to Comment
You must log in to post a comment.