-
सुमो के नामांकन के वक्त भावुक हुए नीतीश, कही यह बड़ी बात
-
उनके दिल्ली जाने का दर्द झलका नीतीश में
-
जहां भी रहेंगे बेहतर काम ही करेंगे मोदी
-
हमलोग क्या चाहते थे यह जगजाहिर है
राष्ट्रीय खबर
पटना : राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल करने पहुंचे भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी
के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुलकर सामने आये। सुशील कुमार मोदी ने राज्यसभा
के लिए आयुक्त के समक्ष अपना नामांकन किया। इस दौरान सीएम नीतीश कुमार भी
मौजूद रहे। लेकिन सुशील मोदी के बिहार छोड़ दिल्ली जाने का दर्द भी नीतीश कुमार
का छलका।
वीडियो में देखिये नामांकन की स्थिति
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि सुशील मोदी ने बिहार को लेकर बहुत सेवा की है।
हमलोगों के साथ बहुत दिनों तक काम किया है। लोकसभा का सदस्य रह चुके हैं। यह तो
चारों सदनों के सदस्य रह चुके हैं। आगे पार्टी के निर्देश पर बिहार और देश की सेवा करेंगे।
इनको और काम करने का मौका मिलेगा। यही उम्मीद हैं। सुशील का साथ छुटने पर
नीतीश कुमार ने कहा कि हमलोगों ने एक साथ काम किया था, हमलोगों की इच्छा सब
जगजाहिर है, लेकिन हर पार्टी का फैसला होता है। इनको वहां पर पार्टी से जाना चाह रही है
तो यह खुशी की बात है। एनडीए के चारों दलों ने उनका समर्थन किया है। केंद्र सरकार का
लाभ हमेशा से बिहार को मिलता रहा है।
राज्यसभा के लिए नामांकन के वक्त नीतीश ने बेलाग बात कही
सुशील कुमार मोदी को मिस करने के सवाल पर नीतीश कुमार ने कहा कि हम लोगों ने
साथ में काफी लंबे समय तक काम किया है। हम लोगों की क्या इच्छा थी यह सबको पता
है लेकिन हर पार्टी का अपना निर्णय होता है। ऐसे में इनकी पार्टी अगर सुशील कुमार मोदी
जी को केंद्र में ले जा रही है।वे वहाँ भी बेहतर काम करेंगे।
[…] राज्यसभा के लिए नामांकन सम्पन्न, सीएम … सुमो के नामांकन के वक्त भावुक हुए नीतीश, कही यह बड़ी बात उनके दिल्ली जाने का … […]