-
पंद्रह दिन बीतने के पहले ही दोबारा पुलिस हेडक्वार्टर का दौरा
-
वरीय अधिकारियों से विभिन्न मुद्दों पर की बात चीत
-
कहा सीआईडी और बीएमपी के विषयों पर हुई समीक्षा
-
विभाग की अपनी जरूरतों को पूरा करना भी जरूरी
दीपक नौरंगी
भागलपुरः फिर से नीतीश कुमार के बिहार पुलिस मुख्यालय पहुंचने को लेकर राजनीतिक
अटकलबाजी का दौर भी प्रारंभ हो गया है। वह 13 दिन पूर्व ही यहां आये थे। उस वक्त भी
उन्होंने वरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर विभागीय काम काज की समीक्षा के साथ
साथ कुछ आवश्यक हिदायतें भी दी थी। वैसे तो नीतीश कुमार ने गत 23 दिसंबर को ही
यह स्पष्ट कर दिया था कि अब वह नियमित रुप से यहां आते जाते रहेंगे। लेकिन आज
सुबह ग्यारह बजे उनका फिर से पहुंचना राजनीतिक पंडितों को सतर्क कर गया है।
वीडियो में देखिये पूरा घटनाक्रम
अंदरखाने से मिली सूचनाओं के मुताबिक आज की बैठक में बीएमपी और सीआईडी
विभाग की समीक्षा की गयी है। वैसे इस बैठक के स्थल तक पत्रकारों का प्रवेश वर्जित था।
वैसे विभागीय स्तर पर यह आकलन भी किया जा रहा है कि इस बैठक के बाद बिहार में
आईपीएस अधिकारियों का फिर से तबादला भी हो सकता है। वैसे भी बिहार पुलिस के कई
वरीय और महत्वपूर्ण पद रिक्त चल रहे हैं। साथ ही केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे वरीय
अधिकारियों को भी पदस्थापित करने की बात है। चर्चा है कि केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे
अमित लोढ़ा को आईजी हेडक्वार्टर बनाया जा सकता है। उधर संभावित तबादला सूची में
रेल पुलिस में पदस्थापित आईपीएस अधिकारी भी हो सकते हैं।
फिर से बैठक कर निकलने के बाद प्रेस से भी मिले सीएम
वैसे बैठक से निकलने के बाद खुद मुख्यमंत्री ने भी प्रेस को इस दौरे और बैठक के बारे में
जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अपराध नियंत्रण और विधि व्यवस्था के साथ साथ विभाग
की कई अन्य जिम्मेदारियां भी होती हैं। विभाग की अपनी जरूरतें भी हैं ताकि वह बेहतर
ढंग से काम कर सके। इन सभी मुद्दों पर क्रमवार तरीके से विचार विमर्श का दौर चल रहा
है। ताकि स्थिति को और बेहतर बनाया जा सके। साथ ही पुलिस की जरूरतों को भी पूरा
किया जा सके। इसके साथ ही पुलिस की ट्रेनिंग का मामला भी है, जो वक्त के साथ
बदलती चली जा रही है। इन्हीं सब मुद्दों पर ही वरीय अधिकारियों के साथ चर्चा हुई है। वह
पुलिस विभाग की गुणवत्ता में बेहतर सुधार के लिए खास ध्यान दे रहे हैं। इसलिए समय
निकालकर पुलिस के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं।
Be First to Comment