-
आप जो सोचते हैं वह सरकार सोचती है : हेमंत सोरेन
-
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दी अपने दादा को श्रद्धांजलि
-
अपने पिता को श्रद्धांजलि देकर भाव विभोर हुए शिबू सोरेन
-
सामंतवादी ताकतों के खिलाफ हमें एकजुट होकर लड़ना होगा
राष्ट्रीय खबर
गोलाः गोला के शहीद स्थल में स्वर्गीय सोरेन को श्रद्धांजलि देने के लिए श्रद्धांजलि सभा
का आयोजन किया गया। झारखंड प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने दादा स्वर्गीय
सोबरन सोरेन को श्रद्धांजलि दी। साथ ही पहुंचे राज्यसभा के सांसद सह पूर्व मुख्यमंत्री
शिबू सोरेन अपने पिता को श्रद्धांजलि देते हुए भाव विभोर हो गए। इससे पूर्व सीएम हेमंत
सोरेन और सांसद शिबू सोरेन अपने पैतृक गांव नेमरा पहुंचे, जहां उन्होंने अपने परिवारों
से मुलाकात की। साथ ही गोला के ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। स्थानीय ग्रामीणों की
समस्याओं को सुनते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने उपस्थित रामगढ़ के उपायुक्त संदीप सिंह
को समस्याओं के निदान के लिए आवश्यक निर्देश दिए। अपने पैतृक गांव नेमरा से सीएम
हेमंत सोरेन और सांसद शिबू सोरेन अपने पिता स्वर्गीय सोबरन सोरेन को श्रद्धांजलि देने
के लिए लुकुइयाटांड़ पहुंचे, जहां उन्होंने श्रद्धांजलि देकर सभा का विधिवत दीप प्रज्वलित
कर उद्घाटन किया। सभा को संबोधित करते हुए हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड का हर
निवासी हमारे अपने हैं। यह सरकार आपकी है आप जो सोचते हैं वह सरकार सोचती है।
हमने कभी मुख्यमंत्री के नाते, कभी विधायक के नाते, अभी झारखंड मुक्ति मोर्चा के
सिपाही होने के नाते। निरंतर झारखंड को दिखा देने के प्रयास में लगे रहे।
गोला के लोगों को हेमंत ने अपनी सरकार की सोच बतायी
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की अभी 1 वर्ष भी पूरे नहीं हुए हैं। सरकार बनने के साथ ही
कई विकट परिस्थितियों का सामना करना पड़ा है। कोरोना जैसी बीमारी पूरे विश्व में
फैली। हमारे देश के विभिन्न शहरों और गांवों और कस्बों तक फैली। स्थिति में कोई घर से
बाहर शहरों में परिस्थिति से जूझते रहे। हमने उन्हें विभिन्न माध्यमों से हर तक लाने
और घर में सुरक्षित रखने काम किया है। सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि हमने झारखंड
प्रदेश के गांव तक कोरोना जैसी बीमारी को नहीं फैलने दिया है। फिलहाल बीमारी विकट
परिस्थिति में है, लोग हर हाल में सरकार के गाइडलाइन का पालन करें। सीएम हेमंत
सोरेन सामंतवादी ताकतों के विरुद्ध कहा कि सामंतवादी ताकतों के खिलाफ हमें डटकर
लड़ना है। सभा को पूर्व मुख्यमंत्री सह राज्यसभा के सांसद शिबू सोरेन ने भी संबोधित
किया। रामगढ़ के विधायक ममता देवी, पूर्व विधायक अर्जुन राम, महुआ मांझी, फागु
बेसरा, विनोद किस्कु, विनोद महतो, संजीव बेदिया, महेश ठाकुर, दर्शन महतो, बरतु
करमाली, विनीत प्रभाकर, सागर रजवार, विजय किस्कु, जनार्दन पाठक, मुन्ना सेठ,
अमित महतो, अनुज कुमार सहित झारखंड के विभिन्न जिले से झारखंड मुक्ति मोर्चा के
नेता और कार्यकर्ता सैकड़ों की संख्या में मौजूद थे ।
Be First to Comment