-
रांची में सीएम काफिले की पेट्रोलिंग गाड़ी पर हमला
-
हंगामे की वजह से सीएम का रुट बदला गया
-
किशोरगंज चौक पर हुआ जोरदार हंगामा
-
सीएम के आगे चलने वाली गाड़ी घेरा
राष्ट्रीय खबर
रांची: ओरमांझी में युवती की लाश मिलने और उससे जुड़ी घटनाओं से आज लोग भड़क
उठे। रांची शहर के किशोरगंज चौक पर शाम करीब पौने छह बजे सीएम काफिले की
पेट्रोलिंग एस्कॉर्ट गाड़ी पर आक्रोशित लोगों ने हमला किया है। ये लोग ओरमांझी में एक
युवती के साथ दुष्कर्म के बाद उसका सिर काट कर ले जाने की घटना के खिलाफ प्रदर्शन
कर रहे थे। प्रदर्शनकारी पुलिस की विफलता और महिलाओं के खिलाफ अपराध की बढ़ती
घटनाओं के खिलाफ नारे लगा रहे थे।
वीडियो में देखें पूरा हंगामा
बताया गया कि प्रोजेक्ट भवन से सीएम के निकलने के पहले उनका रूट क्लीयर कराने के
लिए पेट्रोलिंग गाड़ी कांके रोड स्थित सीएम आवास की ओर जा रही थी, तभी प्रदर्शन कर
रहे लोग किशोरगंज चौक पर अचानक रोड पर आ गये और गाड़ी को रोककर उसका शीशा
तोड़ दिया। इसके पीछे सीएम के काफिले की गाड़ियां भी आ रही थीं। प्रदर्शनकारियों ने उन
गाड़ियों को भी रोककर हंगामा किया।
ओरमांझी में युवती की लाश तो मिली है पर सर की तलाश जारी
इसकी जानकारी मिलते ही सीएम सिक्योरिटी का दस्ता एलर्ट हो गया। प्रोजेक्ट भवन से
आवास लौट रहे सीएम हेमंत सोरेन की गाड़ी का रूट डायवर्ट कर उन्हें सेवा सदन अपर
बाजार के रूट से कांके स्थित आवास ले जाया गया। प्रदर्शनकारियों के हंगामे की वजह से
किशोरगंज चौक पर लगभग 45 मिनट तक अफरा-तफरी मची रही। पुलिस बल और
ट्रैफिक पुलिस ने बड़ी मुश्किल से प्रदर्शनकारियों को सड़क से हटाकर आवागमन सुचारू
कराया। विरोध और हंगामा कर रहे लोगों का कहना था कि राज्य में महिलाओं के खिलाफ
अत्याचार और उत्पीड़न की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन पुलिस नाकाम साबित हुई
है। कुछ लोगों का कहना है कि यह प्रदर्शन और हंगामा सुनियोजित था। प्रदर्शनकारी पहले
मुख्य सड़क को जोड़नेवाली बाईलेन में जमा थे। उन्हें पता था कि शाम में सीएम का
काफिला प्रोजेक्ट भवन से निकलकर कांके जाता है। जैसे ही सीएम काफिले की सायरन
वाली पेट्रोलिंग गाड़ी की आवाज सुनाई पड़ी, प्रदर्शनकारियों का हुजूम अचानक से मुख्य
सड़क पर आ गया और गाड़ी को रोक दिया। प्रदर्शनकारियों ने बैनर आदि भी ले रखा था।
इस घटना को सीएम सुरक्षा में बड़ी चूक माना जा रहा है। कोई भी जिम्मेदार अधिकारी
घटना के बारे में फिलहाल कुछ भी कहने से बच रहा है।
[…] सर कटी लाश को लेकर काफी हंगामा और राजनीति होने के बाद अंततः […]