-
अपनी भूमि की रक्षा के लिए कुछ भी कर सकते हैं
-
आज जाएंगे सिक्किम, सुरक्षा का लेंगे जायजा
-
चीन के साथ पाकिस्तान को भी दी चेतावनी
-
सीमा की सुरक्षा तैयारियों का ले रहे जायजा
भूपेन गोस्वामी
गुवाहाटी: सीडीएस जनरल बिपिन रावत आज पूर्वोत्तर राज्यो में सुरक्षा तैयारियों का
जायजा लेना यहां पहुंचे। पूर्वी लद्दाख और अरुणाचल चीन सीमा के मैकमोहन में लाइन
चीन के साथ पिछले 8 महीने से चल रहे गंभीर सैन्य तनाव के बीच देश के चीफ ऑफ
डिफेंस जनरल ( सीडीएस) बिपिन रावत ने शनिवार और रविवार को अरुणाचल प्रदेश और
असम के सरहदी इलाकों का दौरा किया । भारत की सैन्य तैयारियों को देखने के आत्म
विश्वास से भरे नजर आ रहे जनरल रावत ने कहा कि जिसने भारत की जमीन पर बुरी
नजर डालने की कोशिश की, उसे बर्बाद कर दिया जाएगा। देश के पहले सीडीएस के रूप में
एक साल पूरा करने पर पूर्वोत्तर में पहुंचे जनरल बिपिन रावत ने अरुणाचल प्रदेश और
असम में वायु सेना के अग्रिम ठिकानों का भी दौरा किया। वे अरुणाचल प्रदेश की दिबांग
घाटी और लोहित सेक्टर में भी पहुंचे। बेहद दुरूह इन इलाकों में केवल हेलीकॉप्टर और
विमानों के जरिए पहुंचा जा सकता है। उन्होंने अपने दौरे में सेना, वायु सेना, भारत-
तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) और दूसरे जवानों से मुलाकात भी की।सेना प्रमुख ने
कहा कि भारतीय सेना से मुकाबला करने वाले टूटकर बर्बाद हो जाएंगे ।जवानों से बात
करते हुए सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने कहा,’जवानों का बुलंद हौसला देखकर यकीन
होता है कि भारतीय सेना से मुकाबला करने वाले टूटकर बर्बाद हो जाएंगे। उन्होंने तिब्बत
सीमा पर चीन के किसी दुस्साहस से निपटने के लिए सेना के जवानों की सजगता और
निगरानी के लिए उनकी ओर से अपनाए जा रहे उपायों की भी प्रशंसा की।
सीडीएस ने कहा कोई बुरी आंख से देखेगा तो आंख निकाल लेंगे
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत ने कहा कि अगर कोई भी पड़ोसी
देश भारत की इसे बुरी नजर से देखने की कोशिश करता है, तो उसी आंखों को निकाल
लिया जाएगा। भारतीय सेना चीन और पाकिस्तान किसी को भी नहीं छोड़ सकती।उन्होंने
कहा कि अगर चीन और पाकिस्तान भारत की जमीन पर एक कदम भी आगे बढ़ते हैं, तो
परिणाम बहुत कठोर होगा। उन्होंने चीन और पाकिस्तान दोनों देशों को चेतावनी दी कि
हमारा जवान देश की रक्षा के लिए हमेशा तैयार है। दुनिया में सबसे रफ-टफ हैं भारत के
जवान बेहद कठिन हालात में रह रहे जवानों की प्रशंसा करते हुए जनरल रावत ने कहा,
‘दुनिया में केवल भारत के जवान ही इतनी कठिन परिस्थितियों में सजगतापूर्वक डयूटी
कर सकते हैं। वे देश की सरहदों की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए हर वक्त
तैयार रहते हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों को उनकी जिम्मेदारी निभाने से
कोई भी शक्ति नहीं रोक सकती। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ ( सीडीएस) जनरल बिपिन
रावत ने रविवार को अरुणाचल प्रदेश के अपने दौरे के दूसरे दिन वास्तविक नियंत्रण रेखा
के पास कई अग्रिम अड्डों पर भारत की सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया। चीन और
भारत के बीच करीब आठ महीने से जारी गतिरोध के बीच उनका यह दौरा हो रहा है। सेना
के एक अधिकारी ने जनरल रावत के हवाले से आज इस संवाददाता से बात करते हुए कहा
है कि वह सभी स्तर के कर्मियों के उच्च मनोबल से संतुष्ट हैं, जो मौका दिये जाने पर या
चुनौती मिलने पर जीत सुनिश्चित करेंगे।
कई इलाकों का हवाई सर्वेक्षण भी किया और जानकारी ली
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जनरल रावत ने कुछ इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया और
वरिष्ठ सैन्य कमांडरों ने उन्हें क्षेत्र के सुरक्षा हालात के अहम पहलुओं की जानकारी दी।
सीडीएस ने अरुणाचल प्रदेश की दिबांग घाटी और लोहित सेक्टर में अग्रिम चौकियों पर
तैनात स्पेशल फ्रंटियर फोर्स (एसएफएफ), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आइटीबीपी) और
सेना के जवानों के साथ मुलाकात कर उनका हौसला भी बढ़ाया।
[…] आयकर विभाग ने असम के गुवाहाटी, नालबारी और डिब्रूगढ़ में 29 […]
[…] अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सुभानसिरी जिले में स्थित है। […]
[…] नहीं तीन गांव बन गये हैं चीन के, वह भी अरुणाचल प्रदेश की सीमा […]