-
नाथनगर की घटना के बाद फिर हादसा या कुछ और
ब्यूरो प्रमुख
भागलपुरः भागलपुर रेलवे स्टेशन परिसर स्थित वेस्ट कॉलोनी में जीआरपी इंस्पेक्टर
अरविंद कुमार के सरकारी आवास के बाहर 18 फरवरी को गुरुवार देर रात ब्रेजा( मारुति
सुजुकी) में आग लगी थी। 17 फरवरी को नाथनगर रेलवे ट्रैक पर बम मिला था। 24 घंटे के
बाद जीआरपी थानेदार की कार आग से कैसे जली है, इस पर कई तरह के सवाल खड़े हो
गए हैं। जीआरपी थानेदार की कार में आग लगने पर आम लोग कई तरह की बातें सुर्खियों
में है। जिस समय कार में आग लगी थी उस समय जीआरपी थानेदार अपने आवास में
नहीं थे। वे ड्यूटी पर थे क्योंकि एक दिन पहले नाथनगर रेलवे ट्रैक पर बम मिला था उसके
24 घंटे के बाद जीआरपी थानेदार की कार को जलना कई तरह के सवाल तो खड़े हो गए हैं।
पुलिस मुख्यालय में बैठे कई पुलिस के सीनियर अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से
लिया है। गाड़ी में भीषण आग लगने के बाद अफरातफरी मच गई। काफी मशक्कत के
बाद आग पर काबू नहीं पाया जा सका। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू
किया। जीआरपी थानेदार के आवास के ठीक सामने रेलवे का पार्सल है। यदि आग बुझाने
में थोड़ी भी देर होती तो बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता। भागलपुर के
नाथनगर रेलवे ट्रैक पर मिले बम के मामले में शुक्रवार को रेल एसपी आमिर जावेद ने
बताया कि नक्सली और आतंकी के बिंदु पर पुलिस अपनी जांच कर रही है।
भागलपुर रेलवे स्टेशन परिसर की घटना का कोई कनेक्शन है क्या
मामले को गोपनीय तरीके से जांच की जा रही है। कार में आग लगने के मामले में
जीआरपी के थानेदार अरविंद कुमार ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है लेकिन कहीं
ना कहीं यह सवाल हजम होने वाला नहीं लग रहा है। अब तो यह पूरा मामला जांच के बाद
साफ हो पायेगा आखिरकार कार जलने के पीछे क्या सच्चाई है। कहीं पुलिस कोई गंभीर
बात छुपा तो नहीं रही है।
Be First to Comment
You must log in to post a comment.