-
माले विधायकों के शोरगुल पर भड़क गये सीएम नीतीश
राष्ट्रीय खबर
पटना : नाराजगी में आज फिर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नजर आये। वह आम
तौर पर गुस्साये हुए कम नजर आते हैं। बिहार विधानसभा में आज राज्यपाल के
अभिभाषण पर चर्चा के दौरान माले विधायकों के शोरगुल पर मुख्यमंत्री नाराजगी में
दिखे। चर्चा के बाद सरकार की तरफ से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जवाब दिया।
राज्यपाल के अभिभाषण पर हुए वाद-विवाद पर सरकार का पक्ष रखते हुए मुख्यमंत्री ने
कहा कि सदन में सबको अपनी बात रखने का अधिकार है। सीएम नीतीश कुमार जब
सदन में बोल रहे थे तो एक समय शोरगुल में फंस गए। वहीं तेजस्वी के टोकने पर सीएम
नीतीश ने कहा कि जिस समय हम उधर थे तब आप गोद में थे, गोद में थे तो क्या
समझते। सीएम नीतीश ने सदन में माले विधायकों के शोरगुल पर भी नाराजगी दिखायी।
जब जीवन-हरियाली पर सवाल उठाने पर सीएम नीतीश भाकपा माले विधायकों पर भड़क
गए। उन्होंने कहा कि आप लोग पर्यावरण के दुश्मन हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार
आपलोग 12 लोग जीतकर आ गये हैं तो हंगामा कीजिएगा। माले विधायकों ने नीतीश
सरकार पर पर्यावरण बचाने के नाम पर गरीबों के घर उजाड़ने का आरोप लगाया तो
सीएम नीतीश भड़क गए और कहा कि आप लोग गरीबों के दुश्मन हैं। जब तेजस्वी ने फिर
से सवाल उठाया तो सीएम नीतीश ने कहा कि तुमको हम गोद में नहीं उठाये हैं? हमारी
बात सुनिये आगे काम आयेगा। सिर्फ हो-हो करने से कुछ होगा क्या हम एक-एक सवालों
का जवाब देंगे। सीएम नीतीश ने कहा कि हम तो चाहेंगे कि सबलोग वैक्सीन ले लें।
टीकाकरण पर भी मुख्यमंत्री ने अपनी बात रखी
लेकिन हमारे कई साथी नहीं लगाना चाहते,अब क्या कहिएगा उनको। सीएम नीतीश के
बयान पर सदन में सदस्यों ने टोका और कहा कि अभी वैक्सिन कहां लग रहा है? सदस्यों
के टोकने के बाद सीएम नीतीश को अहसास हुआ। उन्होंने कहा कि हां मास्क लगायें आगे
कहा कि कुछ विधायक मास्क नहीं लगाना चाहते। हम तो चाहेंगे कि सबलोग मास्क
लगातार लगायें और सोशल डिस्टेंसिंग को अपनायें। सीएम नीतीश के इस बयान के बाद
सदस्य मास्क लगाने लगे। विधानसभा अध्यक्ष भी मास्क नहीं लगाये हुए ,वे भी मास्क
लगाने लगे। कोरोना की चर्चा करते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि इसको लेकर बिहार ने
काफी अच्छा काम किया है। पूरे देश की तुलना में बिहार ने काफी अच्छा काम किया।
सबसे अधिक कोरोना जांच हुई है। इस पर जब विपक्ष ने सवाल किया तो सीएम नीतीश ने
कहा कि हमारी बात सुन लीजिए मानना होगा मानियेगा,नहीं मानना होगा मत
मानियेगा। जांच के बारे में कोई शिकायत आ गई तो पूरा गड़बड़ है? मोबाइल नंबर 0000
आ गया तो गड़बड़ है? सबके पास मोबाइल नहीं होता इसीलिए दिया गया। जहां गड़बड़ी
हुई वहां पर कार्रवाई भी हुई है। कहिए तो बता देते हैं।
नाराजगी के बीच सीएम नीतीश-तेजस्वी में टोका-टोकी
सीएम नीतीश को तेजस्वी यादव ने जब टोका तो कहा कि हमारी बात सुन लीजिए,बीच में
नहीं टोकिये,हम आपको टोके थे? हमहीं सभी दिन काम करेंगे? लेकिन कोरोना जांच की
रिपोर्ट हम हर दिन देखते हैं। सीएम नीतीश ने तेजस्वी को कहा कि आप कहिएगा और
यहां रहिएगा तो सब बता देंगे। सीएम नीतीश ने तेजस्वी यादव के कोरोना को लेकर विस
कमेटी के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि कुछ दिन बाद ही चुनाव आ गया तो कमेटी
कहां से बनती? अब काम हो रहा है।
[…] सरकार के कामकाज और सीएम नीतीश कुमार पर सीधा हमला […]