बुढ़मू : बुढ़मू थाना मे संतरी के ड्यूटी मे पदस्थापित देवेश प्रसाद ने खुद को अपने इंसास
राइफल से गर्दन मे सटा कर गोली मार कर आत्म हत्या कर ली। 2018 बैच का सिपाही
देवेश शुरू से ही बुढ़मू थाना मे पदस्थापित था।
वीडियो में देखिये वहां का नजारा क्या था
बुढ़मू थाना प्रभारी सिद्धशवर महथा ने बताया कि रविवार की सुबह चार बजे से संतरी
डयूटी पर था। सुबह मॉर्निंग वाक्य से लौटने के बाद अन्य साथियों ने जब देवेश की
खोजबीन शुरू की तब कोई पता नही चलने पर छत मे आकर देखा तो देवेश मृत पड़ा हुआ
है। घटना की सूचना मिलने पर खलारी डीएसपी मनोज कुमार थाना पहुंच कर घटना की
छानबीन कर रहे है। मृतक रातू थाना के हिसरी गांव का बताया जा रहा है। मृतक के बड़े
भाई नंद किशोर प्रसाद ने बताया कि मृतक की शादी 21 मई को तय था घर शादी की
तैयारियां जोर शोर ढंग से कि जा रही। साथ ही बताया कि घर वालो से कल बात हुई थी
बातचीत के अनुसार देवेश को आज घर जाना था, इसी बीच यह घटना घट गई। घटना की
सूचना पाकर पुलिस विभाग रांची के सार्जेंट मेजर सनी कुमार, मांडर थाना प्रभारी राणा
जंग बहादुर, ठाकुरगांव थाना प्रभारी,प्रमोद कुमार राय, बुढ़मू अंचलाधिकारी मधु श्री मिश्रा
आदि पुलिस पदाधिकारी बुढ़मू थाना घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर
रही है ।
बुढ़मू थाना में वरीय अफसर भी सूचना पाकर पहुंचे
ग्रामीण एसपी की भी बुढ़मू थाना पहुँचने की सूचना है। वही एफ ए सी एल की टीम रांची से
आने के बाद शव को उतारा जाएगा। इस बीच वहां पहुंचे कुछ लोग आत्महत्या के तर्क को
स्वीकार नहीं कर रहे हैं। उनके मुताबिक यह संदेहास्पद मौत का मामला है।
Be First to Comment
You must log in to post a comment.