सुपौल में मंदिर से आभूषण समेत लाखो की चोरी
सुपौल: देश भर के अपराधों की घटनाओं के बीच बिहार में सुपौल जिले के सदर थाना क्षेत्र
में एक मंदिर से चोरों ने आभूषण समेत लाखो रूपये मूल्य की संपत्ति चुरा ली। पुलिस
सूत्रों ने आज यहां बताया कि कल देर रात चार चोर परसरमा गांव स्थित ज्वालामुखी
भगवती मंदिर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर गये। इसके बाद चोरो ने
दानपेटी से करीब तीन लाख रूपये नगद , पांच तोला सोना और 15 किलो चांदी समेत
लाखो रूपये की संपत्ति चुरा ली। सूत्रों ने बताया कि आज सुबह पुजारी संजय शर्मा मंदिर
पहुंचे तो उन्हें चोरी का पता चला और उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। चोरों की
तस्वीर सीसीटीवी फुटेज में कैद हुयी है और इस आधार पर चोरों की गिरफ्तारी के लिए
छापेमारी की जा रही है।
रोहतास में महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म ,एक गिरफ्तार
सासाराम: बिहार में रोहतास जिले के चेनारी थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ सामूहिक
दुष्कर्म किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली
महिला कल रात शौच के लिये जा रही थी तभी कार पर सवार चार लोगों ने उसका
अपहरण कर लिया और सुनसान स्थान पर ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।
महिला के शोरगुल की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने एक आरोपी को पकड़ लिया
हालांकि अन्य अंधेरा का लाभ उठाकर फरार हो गये। सूत्रों ने बताया कि इस सिलसिले में
संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये
छापेमारी कर रही है। पीड़ति महिला को जांच के लिये सासाराम सदर अस्पताल लाया
गया है।
देश भर के अपराध के बीच मजदूर की मौत
लखीसराय: बिहार में लखीसराय जिले के कवैया थाना क्षेत्र में आज दीवार गिरने से एक
मजदूर की दबकर मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि डॉक्टर सुरेश शरण गली
में सतनारायण साव के मकान में मजदूर काम कर रहे थे तभी मकान की दीवार गिर
गयी। इस दुर्घटना में एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल मजदूर को एक
निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे लखीसराय सदर
अस्पताल भेजा जा रहा था तभी रास्ते में उसकी मौत हो गयी। सूत्रों ने बताया कि मृतक
की पहचान जिले के चानन थाना क्षेत्र के गोहरी गांव के देवनगर टोला निवासी घनश्याम
यादव (40) के रूप में की गयी है। शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।
पटना में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या
पटना: बिहार में पटना जिले के नौबतपुर थाना क्षेत्र के छोटी टेंघरैला गांव में अपराधियों ने
एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि छोटी
टेंघरैला गांव निवासी रूपेश कुमार (40) कल रात अपने घर में सोया हुआ था तभी
अपराधियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक रूपेश कुमार भी आपराधिक
प्रवृति का था और हत्या के मामले में जेल भी जा चुका था। सूत्रों ने बताया कि घटना की
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये दानापुर अनुमंडलीय अस्पताल
भेज दिया है। आशंका है कि पुरानी दुश्मनी को लेकर उसकी हत्या की गयी है। पुलिस
मामले की छानबीन कर रही है।
राजधानी पटना में एक व्यक्ति का शव बरामद
पटना: बिहार में राजधानी पटना के बुद्धाकॉलोनी थाना क्षेत्र में पूर्वी बोरिंग कैनाल रोड से
पुलिस ने आज एक व्यक्ति का शव बरामद किया। देश भर के घटित अपराधों के
बीच पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के आधार पर पूर्वी
बोरिंग कैनाल रोड से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है। मृतक की उम्र करीब 40
वर्ष है और उसकी पहचान नही की जा सकी है। शव देखने से ऐसा लगता है कि मृतक
व्यक्ति काफी लंबे समय से बीमार था। सूत्रों ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिये पटना
मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।
समस्तीपुर में युवक की गोली मारकर हत्या
समस्तीपुर: बिहार मे समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नीरपुर गांव में
अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी तथा एक अन्य को गंभीर रूप से
घायल कर दिया। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि जिले के नीरपुर गांव निवासी सूरज
कुमार और चंदन कुमार कल रात अपने घर के पास खड़े थे तभी मोटरसाइकिल सवार दो
अपराधियों ने धावा बोला और गोलियां चलानी शुरू कर दी। इस घटना मे सूरज कुमार की
मौके पर हीं मौत हो गयी जबकि चंदन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। सूत्रों ने बताया
कि घायल को समस्तीपुर शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी
हालत गंभीर बनी हुई है।शव पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया
गया है। हत्या के कारणों का तत्काल पता नही चल सका है। इस सिलसिले में संबंधित
थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
सोनभद्र में ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मृत्यु
सोनभद्र: उत्तर प्रदेश में सोनभद्र के रॉबर्टसगंज कोतवाली क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में
बाइक सवार दो युवकों की मृत्यु हो गई। पुलिस सुत्रों ने बुधवार को यहां यह यह जानकारी
दी। उन्होंने बताया की राबर्ट्सगंज शहर की तरफ से एक बाइक पर सवार दो युवक
मंगलवार रात करीब साढे नौ बजे उरमौरा की तरफ जा रहे थे। मिशन अस्पताल के पास
एकाएक बाइक से अनियंत्रित होकर फिसल गई और उसी दौरान पीछे से आ रहा तेज
रफ्तार ट्रक दोनों को रौदते हुए निकल गया,जिससे वे गम्भीर रूप से घायल हो गए। गंभीर
हालत में उन्हें अस्पताल भेजा गया ,जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने
बताया कि मृतकों की शिनाख्त 21 वर्षीय सन्दीप निवासी घुवास कालोनी के रूप में हुई
जबकि दूसरे युवक की पहचान का प्रयास किया जा रहा हे। हादसे के बाद ट्रक चालक फरार
हो गया।
Be First to Comment
You must log in to post a comment.