ब्रासिलियाः बोलीविया के राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति ने अपने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है।
वहां लगातार चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच देश के राष्ट्रपति इगो मोराल्स और उपराष्ट्रपति
अलवारो गार्सिया लिनेरा ने अपने पद से इस्तीफा दिया।
राष्ट्रपति मोराल्स और श्री मोराले ने सेना के कमांडर विलियम कालिमा के आग्रह पर
हिंसा के बीच अपना इस्तीफा देने की घोषणा की।
इस्तीफा देने के बाद श्री मोराल्स ने कहा, ‘‘मैं अपनी लड़ाई जारी रखूंगा
लेकिन मेरे ऊपर शांति कायम रखने की भी जिम्मेदारी है।
यह देख कर दुख होता है कि यहां के लोग एक दूसरे से लड़ रहे हैं,
यह देख कर काफी परेशानी हुई कि चुनाव में हार गए नेता नागरिकों के बीच अशांति और हिंसा फैला रहे हैं।
इसलिए और इसके अलावा भी विभिन्न कारणों की वजह से मैं अपने पद से इस्तीफा देता हूं
और अपना त्यागपत्र बहुराष्ट्रीय विधानसभा में भेज रहा हूं।’’
श्री मोराले ने पत्रकारों से कहा, ‘‘मैंने उपराष्ट्रपति के पद और बहुराष्ट्रीय विधानसभा अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का निर्णय लिया है।
उपराष्ट्रपति ने साथ ही कहा कि वह आधिकारिक तौर पर विधानसभा को जल्द ही अपना त्यागपत्र सौंप देंगे।’’
उल्लेखनीय है कि बोलीविया के राष्ट्रपति मोरालेस के चुनाव में दूसरी बार विजयी रहने के बीच
20 अक्टूबर से वहां विरोध प्रदर्शन हो रहे थे।
वहां की विपक्षी पार्टी ने चुनावी नतीजों में धांधली का आरोप लगाते हुए इसे मानने से मना कर दिया था।
बोलीविया के राष्ट्रपति के पद छोड़ते ही वारंट जारी
बोलीविया के पूर्व राष्ट्रपति इवो मोरालेस ने कहा है कि राष्ट्रपति पद से इस्तीफे के बाद
उनकी गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी कर दिया गया है।
श्री मोरालेस ने देश में जारी अशांति के बीच राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दिया है।
बोलीविया की स्वास्थ्य मंत्री ग्रैबिएला मोंटानो ने बताया कि पुलिस गिरफ्तारी के इरादे से
श्री मोरालेस की तलाश कर रही है।
पूर्व राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, ‘‘एक पुलिस अधिकारी ने सार्वजनिक रूप से घोषणा की है कि
उसे मेरे खिलाफ वारंट जारी करने का आदेश दिया गया है।
इसके अतिरिक्त अपराधियों के एक समूह ने मेरे घर पर हमला भी किया है।’’
[…] बोलीविया के राष्ट्रपति और उपराष्ट्रप… […]
[…] राष्ट्रपति इवो मोरालेस को शरण देने से अमेरिका के साथ उसके […]