बोकारो: बोकारो स्टील प्लांट (सेल) ने कोविड-19 की चुनौतियों से उबरते हुए उत्पादन
और परिचालन में समग्र रूप से बेहतरी लाकर शानदार वापसी की है। इस्पात बाजार में
समतल उत्पादों की मांग में तेजी को देखते हुए बोकारो स्टील प्लांट में चार ब्लास्ट फर्नेस
के साथ उत्पादन पुनः आरंभ कर दिया गया है। सितंबर माह में प्रायः सभी विभागों द्वारा
दर्ज किये गये उत्पादन में पिछले साल इसी माह की तुलना में उत्साहवर्धक वृद्धि हुई है।
इस क्रम में ब्लास्ट फर्नेस द्वारा से हॉट मेटल उत्पादन में 12 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी, स्टील
मेल्टिंग शॉप में क्रूड स्टील उत्पादन में सात प्रतिशत की बढ़ोत्तरी, हॉट स्ट्रिप मिल से
एचआर क्वाइल का लगभग 40 प्रतिशत ज्यादा उत्पादन एवं सेलेबल स्टील उत्पादन में
27 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी प्रमुख हैं। इसके अलावा ब्लास्ट फर्नेस संख्या एक से 4062 टन
हॉट मेटल का सर्वाधिक दैनिक उत्पादन तथा सर्वश्रेष्ठ ब्लास्ट फर्नेस प्रोडक्टिविटी 1.93
टन प्रति घन मीटर प्रति दिन के कीर्तिमान भी सितंबर माह में बने। ब्लास्ट फर्नेस से
ग्रेनुलेटेड स्लैग का भी सर्वश्रेष्ठ मासिक उत्पादन हुआ। उत्पादन में बेहतरी से साथ-साथ
सितंबर माह में प्लांट ने ग्राहकों को लगभग 297000 टन उत्पाद डिस्पैच किया है, जिसमें
18000 टन से अधिक एक्सपोर्ट भी शामिल है। कार्यप्रणालियों एवं उत्पादों में उच्च
गुणवत्ता के संकल्प के साथ बीएसएल की टीम निदेशक प्रभारी अमरेंदु प्रकाश के नेतृत्व
में बेहतर उत्पादन लक्ष्य हासिल करने के लिए कटिबद्ध है।
सुरक्षा के प्रति हर वक्त जागरूक रहें कर्मी: देवाश्री टोप्पो
बीएसएल के मानव संसाधन विकास केंद्र में सुरक्षा विभाग द्वारा व्यवहार आधारित
सुरक्षा पर आब्जर्बर अवेयरनेस कार्यक्रम का आयोजन किया। आरंभ में वरीय प्रबंधक
(सुरक्षा) एएस प्रसाद ने विशिष्ट अतिथि एवं प्रतिभागियों का स्वागत किया तथा कार्यक्रम
की रूप रेखा पर चर्चा की। महाप्रबंधक (मानव संसाधन विकास) देवाश्री टोप्पो ने व्यवहार
आधारित सुरक्षा की महत्ता पर प्रकाश डाला तथा सुरक्षा के प्रति हर वक्त जागरूक रहने
का संदेश दिया। कार्यक्रम में उप महाप्रबंधक (सुरक्षा) जितेंद्र जायसवाल, वरीय प्रबंधक
(सुरक्षा) एएस प्रसाद सहित संयंत्र के विभिन्न विभागों के कर्मी मास्क का प्रयोग करते हुए
सामाजिक दूरी बनाकर उपस्थित थे।
बोकारो स्टील प्लांट में कोविड पर जागरूकता कार्यक्रम
बीएसएल के यातायात विभाग के स्टील स्टेशन में सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए
कोविड-19 पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में व्यावसायिक
स्वास्थ्य केंद्र के डॉ रविंद्र कुमार के नेतृत्व में डॉ टी पाचाल एवं उनके टीम के सदस्यों ने
बीएसएल के कर्मियों को कोविड-19 से सुरक्षा, सावधानी तथा बचाव के लिए आवश्यक
जानकारी दी। कार्यक्रम में महाप्रबंधक (यातायात) एके झा सहित अन्य अधिकारी एवं
कर्मी उपस्थित थे।
[subscribe2]
[…] बोकारो स्टील प्लांट ने कोरोना काल में … बोकारो: बोकारो स्टील प्लांट (सेल) ने कोविड-19 की चुनौतियों से उबरते हुए उत्पादन और परिचालन में … […]
[…] बिहार के पूर्व मंत्री तथा बोकारो जिला के पूर्व विधायक अकलू राम महतो […]