रांचीः भाजपा कार्यकर्ता में ऐसी निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकने की ताकत है। कांके
डैम साइड में भाजपा रांची महानगर द्वारा आयोजित कार्यकर्ता मिलन समारोह में
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने यह बातें कहीं। वहां मिलन समारोह के साथ साथ
वनभोज कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर आदरणीय प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद
श्री दीपक प्रकाश ने भाजपा के कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि भारतीय
जनता पार्टी के कार्यकर्ता अपने तन मन धन से पार्टी के प्रति समर्पण का भाव रखते हैं,
भाजपा के कार्यकर्ता में इतनी ताकत है की वर्तमान की नकारा सरकार को जो हर अवसर
पर खुद को नाकाम साबित करती आई है भाजपा कार्यकर्ता उखाड़ फेंकने की ताकत रखता
है । आगामी 4 मार्च से रांची महानगर के तत्वाधान में विशाल जन धरणा का आयोजन
कर वर्तमान की हेमंत सरकार को झकझोरने का कार्य प्रारंभ हो चुका है।
इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री, विधायक दल के नेता श्री बाबूलाल मरांडी जी ने कहा किस
प्रदेश में मौजूदा सरकार ट्रांसफर और पोस्टिंग को एक उद्योग धंधे की तरह चला रही है,
जिससे उगाही करना ही एकमात्र सरकार का मकसद बन चुका है । जिस प्रदेश में ट्रांसफर
और पोस्टिंग एक उद्योग बन जाए उस प्रदेश में भ्रष्टाचार और अपराध में कभी भी कमी
नहीं आ सकती , बल्कि यह और विकराल होते जाते हैं । पिछले 14 महीनों में हेमंत की
सरकार ने सिर्फ रोना रोया है कि राज्य के पास पैसे नहीं है, जबकि अभी भी लगभग 3000
करोड़ अलग-अलग जिलों के कोष में पडे हुए हैं जिन्हें खर्च नहीं किया जा सका है । जो की
झारखंड की जनता को गुमराह करने की कोशिश मात्र है।
भाजपा कार्यकर्ता परिचय सम्मेलन में कई बड़े नेता हुए शामिल
रांची महानगर जिला के अध्यक्ष श्री के के गुप्ता ने इस अवसर पर अपने सभी
कार्यकर्ताओं का धन्यवाद देते हुए कहा कि हो सकता है की सभी को मनोवांछित पद प्राप्त
ना हुआ हो परंतु रांची महानगर जिला किसी भी कार्यकर्ता के सम्मान का पूर्णता ध्यान
रखेगी, और सभी कार्यकर्ताओं का आदर करेगी । भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता कभी
पद की लालसा से काम नहीं करता बल्कि भाजपा का हर एक कार्यकर्ता उसके अंदर की
उमड़ रही समाज सेवा और राष्ट्रहित की भावना से ओतप्रोत होता है, और इसी समाज
सेवा और राष्ट्रहित की भावना से वर्तमान की सरकार जो कि पूर्णता नकारी हो चुकी है
उसको उखाड़ने की शुरुआत 4 मार्च को विशाल जन धरना के माध्यम से करनी है
महानगर अध्यक्ष ने अपने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वह भारी से भारी संख्या बल के
साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे जिसे देखकर वर्तमान सरकार की चूलें हिल जाएं। इस
कार्यक्रम की अध्यक्षता रांची महानगर जिला अध्यक्ष श्री के के गुप्ता के द्वारा संचालन
महामंत्री वरुण साहू तथा धन्यवाद ज्ञापन महामंत्री श्री बलराम सिंह के द्वारा की गई ।
विधायक और पदाधिकारियों के साथ यह नेता भी रहे मौजूद
इस अवसर पर रांची विधायक सी.पी सिंह, कांके के विधायक समरी लाल, हटिया
विधायक नवीन जायसवाल, पूर्व विधायक श्री राम कुमार पहान, सुबोध सिंह गुड्डू, आशा
लकड़ा, संजीव विजयवर्गीय, बालमुकुंद सहाय, पवन साहू, प्रभारी मनोज सिंह, आरती
कुजूर, प्रवक्ता अमित सिंह, पूर्व अध्यक्ष सत्यनारायण सिंह, राजू सिंह, जितेंद्र सिंह पटेल,
जितेंद्र वर्मा, विश्वजीत कुमार सिंह, सोनू सिंह, रजनीश पांडे, अजीत साहू, रंजन पासवान,
रामप्रसाद जलान , नकुल तिर्की, माया सिंह सिसोदिया, राम लगन राम, गोपाल सोनी,
प्रमोद नाथ शाहदेव, रोहित नारायण सिंह, जॉनी वाकर खान, अनीता वर्मा, गुड्डू सिंह
,गायत्री देवी, राजेश भगत, पार्षद अशोक यादव, अरुण झा, बीना अग्रवाल, अजय
अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष विकास कुमार रवि, विनोद महतो, पिंटू पासवान, सुवेश पांडे,
बसंत पांडे , संतोष मिश्रा, सीमा पात्रा, ललित नारायण ओझा, ग्रामीण जिला अध्यक्ष सुरेंद्र
महतो, अरविंद सिंह पिंटू, उपेंद्र रजक, आलमगीर अंसारी, रणधीर रजक, विनोद राजन,
छोटू पासवान, संजय रविदास, कुंदन सिंह, संतोष कुमार रवि, नयन परमार, राजेश कुमार,
बब्बन, भोला नायक, आनंद कुमार, सत्येंद्र सिंह बबलू, सुनीता सोनी, राजा भट्टाचार्जी,
राजू रजक, प्रदीप लकड़ा, नरेंद्र पांडे, बलराम प्रसाद, विपिन बर्मन, आशा शर्मा, रीता राय,
मंजू चौरसिया, सीमा मिश्रा, शकुंतला मिश्रा, बसंती देवी, गीता देवी ,आशा सुनीता देवी,
भीम प्रभाकर आदि सैकड़ों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए।
Be First to Comment
You must log in to post a comment.