-
आदिवासी नरसंहार की श्रृंखला खड़ी कर रही हेमंत सरकारः दीपक प्रकाश
-
चाईबासा से अब तक यह हमला थमा नहीं है
-
सरकार ही अपराधियों को संरक्षण दे रही है
-
घटनास्थल का खुद दौरा करेंगे दीपक प्रकाश
राष्ट्रीय खबर
रांचीः गुमला के कामडारा के पांच लोगों की हत्या पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद
दीपक प्रकाश ने हेमंत सरकार पर आज कड़ा हमला बोला।श्री प्रकाश ने गुमला
जिलान्तर्गत कामडारा थाना क्षेत्र के आमटोली गांव में हुए एक ही परिवार के 5 लोगों की
हुई नृशंस हत्या पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि इस सरकार की शुरुआत ही
राज्य के गरीब भोले भाले लोगों के सामूहिक नरसंहार से हुई है। चाईबासा के बुरुगुइलकेर
में सात आदिवासियों की नृशंस हत्या के बाद यह अपराध थम नही रहा। कोल्हान के बाद
संथाल परगना में सिदो कान्हू के वंशज की हत्या और अब गुमला के कामडारा में बीते दिन
एक ही परिवार के 5लोगो की हत्या इस श्रृंखला के बड़े उदाहरण है। श्री प्रकाश ने कहा कि
महिलाओं के साथ हुए बड़े पैमाने पर दुष्कर्म एवम हत्या की घटनाओं में भी आदिवासी
दलित समाज ही ज्यादा शामिल है। उन्होंने कहा कि इस सरकार में अपराधियों का
मनोबल बढ़ा है क्योंकि सरकार ऐसे अपराधियों की संरक्षक बन बैठी है। उन्होंने कहा कि
इस सरकार में विकास अवरुद्ध है जबकि अपराध का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा। उग्रवादी और
अपराधी राज्य की राजधानी,उपराजधानी में घटनाओं को अंजाम देने में नही हिचक रहे।
श्री प्रकाश ने कहा कि हेमंत है तो हिम्मत है का नारा अपराधियों,उग्रवादियों पर ज्यादा
सटीक बैठता है जबकि मुख्यमंत्री को राज्य के गरीब वंचित एवम आमजन का हिम्मत
बनना चाहिये था।
गुमला के कामडारा के आज आम आदमी भयभीत और सशंकित है
पार्टी का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष के नेतृव में कल 26फरवरी को जाएगा कामडारा
प्रदेश भारतीय जनता पार्टी ने कामडारा में हुई नृशंस हत्या की कड़ी निंदा की है। प्रदेश
अध्यक्ष ने मृतकों की आत्मा की शांति केलिये प्रार्थना की है।
प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में कल 26 फरवरी को पार्टी का प्रतिनिधिमंडल 11बजे पूर्वाहन
कामडारा के आमटोली गांव में घटना स्थल का दौरा घटना की विस्तृत जानकारी प्राप्त
करेगा।
Be First to Comment
You must log in to post a comment.