-
बैंक की लूट की राशि 16 लाख 71 हजार रुपए बरामद
-
तीन अपराधी गिरफ्तार, हथियार और कारतूस भी बरामद
-
मुजफ्फरपुर के बंधक बैंक में हुई थी लूट की यह घटना
-
अपराधियों से भिड़ने वाले राजेश शाह को गोली लगी है
ब्यूरो प्रमुख
मुजफ्फरपुरः बिहार एसटीएफ की टीम ने मुजफ्फरपुर बैंक लूट कांड में भी कमाल किया
है। यहां के सकरा थाना क्षेत्र में बंधन बैंक में 17 लाख रुपए की लूट दिनदहाड़े कर ली गई
थी। एसटीएफ टीम ने रात्रि 11:30 बजे पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र में तीन अपराधी को
हथियार और रुपए के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों का नाम नितीश
कुमार पिता रामविलाश महतो ग्राम:- अबगावँ भगवानपुर बेगूसराय, राहुल कुमार पिता
दीपक महतो ग्राम+ पोस्ट – बखरी बेगूसराय, सुधीर शर्मा पिता दिनेश शर्मा ग्राम शीतल
पट्टी समस्तीपुर का है।
वीडियो में जान लीजिए पूरी रिपोर्ट को
इनके पास से बिहार एसटीएफ की टीम ने तीन पिस्तौल 17 कारतूस बरामद किया। लूट
की 16:50 लाख से अधिक की राशि भी बरामद कर ली गई है। बताते चलें कि शुक्रवार को
दिन में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बिहार के डीजीपी संजीव कुमार सिंघल
के साथ शराब की समीक्षा बैठक जहां कर रहे थे। उसी दौरान मुजफ्फरपुर जिला के सकरा
थाना क्षेत्र के बंधन बैंक में बड़ी लूट की घटना घट गई थी। काफी तेजी से यह खबर वायरल
होने लगी लेकिन बिहार एसटीएफ की टीम ने बड़ी सफलता हासिल कर ली। पुलिस
मुख्यालय के सूत्र बताते हैं कि एसटीएफ के एडीजी सुशील खोपड़े ने देर रात तक पुलिस के
सीनियर अधिकारियों से इस मामले में बातचीत करते रहे हैं। गिरफ्तार अपराधियों से
एसटीएफ की टीम पूछताछ भी की है। देर रात मुजफ्फरपुर के एसपी जय कांत को
जानकारी दे दी गई है। मुजफ्फरपुर की जिला टीम देर रात ही पटना के लिए रवाना हो गई
और आज गिरफ्तार अपराधियों को और 16 लाख से अधिक रुपए के साथ तीन पिस्टल
और 17 जिंदा कारतूस के साथ पटना से मुजफ्फरपुर के लिए भेजा गया। बंधन बैंक से बड़ी
लूट की घटना में बाइक से आए आधा दर्जन लुटेरों शामिल थे।
बिहार एसटीएफ की टीम ने शबनम यादव को भी पकड़ा था
बीती रात नगर थाना के बगल में एक मोबाइल कारोबारी की गोलीमार कर हत्या के
मामले में जहाँ स्थानीय लोगों का विरोध प्रदर्शन अभी जारी ही था कि दूसरी तरफ
दिनदहाड़े अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दे दिया और एक व्यक्ति को गोली मार
दी।आधा दर्जन हथियार से लैस लूटेरों ने बैंक को अपना निशाना बनाया।अपराधियों ने
लूट के दौरान बंधन बैंक से कर्मचारियों और ग्राहकों को बंधक बना कर 17 रुपये की लूट
की है।भागने के दौरान बैंक के बाहर विरोध करने पर एक दुकानदार को भी गोली मार
दिया है जो बैंक के बाहर ही ठेले पर अपनी दुकान लगता था। दुकानदार के परिजनों ने
बताया कि जब लूटेरे लूट की घटना को अंजाम देकर बाहर भाग रहे थे तब राजेश शाह
नामक यह दुकानदार उन अपराधियों से भिड़ गया और पकड़ने की कोशिश की और
अपराधियों ने भागने के क्रम में उसकी छाती में गोली मार दी।एक घायल दुकानदार को
इलाज के लिए एसकेएमसीएच ले जाया गया है।
एक और हथियार तस्कर गिरफ्तार
इसी बीच बिहार एसटीएफ की टीम ने एक हथियार तस्कर को भी गिरफ्तार किया है।
उसका नाम मोहम्मद जाशर पिता मोहम्मद मुर्तजा ग्राम:- मुबारक चक, पो+पु. :-
मुफ्फसिल जिला:- मुंगेर है। उसके बास से पिस्तौल र पांच मैगजीन भी पाये गये हैं।
Be First to Comment