-
दोस्त को पुलिस ने सिउड़ी के होटल से धर दबोचा
-
कई बातों की जानकारी अब आने लगी है सामने
-
झारखंड में भी इस मुद्दे पर खूब हो रहा प्रदर्शन
प्रतिनिधि
मालदाः बंगाल में जियागंज के शिक्षक बंधु प्रकाश पाल और उसके परिवार की नृशंस हत्या के तार झारखंड से जुड़ते नजर आ रहे हैं।
इस मामले की छानबीन में जुटे पुलिस अधिकारियों ने पहले ही मारे गये शिक्षक के पिता से पूछ-ताछ की है।
विभिन्न माध्यमों से सूचना संग्रह के बाद पुलिस ने उस परिवार के नजदीकी शौभिक वणिक को भी हिरासत में लिया है।
उल्लेखनीय है कि इस शिक्षक, उसकी गर्भवती पत्नी और छोटे बच्चे की गला काटकर हत्या कर दी गयी थी।
भाजपा और सहयोगी संगठनों का आरोप था कि आरएसएस से जुड़े होने की वजह से तृणमूल वालों ने उसकी हत्या करायी है।
इस मुद्दे पर पश्चिम बंगाल के बाहर और झारखंड में भी प्रदर्शन हुए हैं।
अब मामले की जांच में जुटे वरिष्ठ अधिकारियों इसकी गुत्थी सुलझाने में जुटे हैं।
सिउड़ी के एक होटल से शौभिक उर्फ दीप को गिरफ्तार करने के बाद यहां लाया गया है।
इस मुद्दे पर कई तथ्यों का एक एक कर खुलासा होता जा रहा है।
जिससे पता चला है कि मारे गये शिक्षक के साथ शौभिक का आर्थिक लेनदेन चलता था।
इसके अलावा पाल की पत्नी के साथ शौभिक की नजदीकी की वजह से भी दोनों के रिश्ते बिगड़ गये थे।
लेकिन इस पूरे मामले में किसी पेशेवर के द्वारा की गयी हत्या के संदर्भ में झारखंड के किसी सुपारी किलर को पुलिस तलाश रही है।
बंगाल के जियागंज में इसी शिक्षक परिवार की हत्या हुई है
सिउडी से गिरफ्तार शौभिक के पिता से भी पुलिस पूछ ताछ कर रही है।
सारे मामले एक दूसरे से जुड़ते हुए नजर आ रहे हैं।
पुलिस ने झारखंड के सुपारी किलर का हाथ होने का संकेत देने के अलावा
इस मामले में ज्यादा कुछ बताने से इंकार कर दिया है।
[…] बंगाल में जियागंज में शिक्षक की हत्या … […]
[…] पैसे के लेनदेन के विवाद की वजह से ही जियागंज के शिक्षक की जघन्य हत्या कर दी गयी […]