प्रतिनिधि
पतरातूः बरकाकाना पुलिस के द्वारा बरकाकाना थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम दाडी दाग से छह टी पी सी उग्रवादियों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है।
शुक्रवार की शाम पतरातू थाना में आयोजित एक प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक रामगढ
प्रभाव कुमार ने जानकरी देते हुए कहा कि बरकाकाना झेत्र रेलवे लाईन बिछाए जाने का काम
किया जा रहा है ।
श्री कुमार ने कहा कि उक्त कार्य मे लगे ठेकेदारों से लेवी वसूलने अथवा किसी बडी घटना को
अंजाम देने के उद्देश्य से हथियार से लैस उग्रवादियों का एक दल घूम रहा था ।
श्री कुमार ने कहा कि बरकाकाना ओ पी को एक गुप्त सूचना मिली कि हथियारों से लैस
टी पी सी उग्रवादियों के एक दल थाना क्षेत्र के दाड़ी दाग गाँव की ओर जाते हुए देखा गया है ।
इस सूचना के उपरांत बरकाकाना ओ पी प्रभारी अन्य पुलिस बल के साथ दाड़ी दाग गांव में
छापामारी करते हुए टी पी सी के छह उग्रवादियों को गिरफ्तार किया।
बरकाकाना पुलिस ने उनसे हथियार भी जब्त किये हैं
श्री कुमार ने कहा कि गिरफ्तार नक्सलियों के पास से एक 9 एम एम देशी राइफल 315 बोर की
तीन देशी पिस्टल 6 चक्रिय देशी पिस्टल 15 जिन्दा कारतूस सात मोबाइल फोन 10 सिमकार्ड
एक हीरो होण्डा पैशन बाईक तथा दस हजार पांच सौ रुपये बरामद किए गए हैं ।
छापामारी अभियान में बरकाकाना ओपी प्रभारी हर नारायण साह एस आई दिलीप पासवान
एस आई प्रकाश चन्द्र मुर्मू हवलदार शयाम लाल मांझी तथा अन्य पुलिस बल शामिल थे।
[…] नक्सली धमक को पुलिस नहीं सरकार के लिए चुनौती समझा जाना चाहिए। […]
[…] हैं। लेकिन कुछ ठेकेदार उग्रवादियों को रंगदारी देने से इंकार कर देते […]