-
सिमरातरी गांव और चेपाकला गांव में हुई कार्रवाई
अशोक कुमार शर्मा
बड़कागांव: बड़कागांव पुलिस के एसडीपीओ भूपेंद्र प्रसाद राउत के निर्देशन में जहां एक
ओर इंस्पेक्टर श्याम चंद्र सिंह एवं डाड़ी कला के थाना प्रभारी मणिलाल सिंह के नेतृत्व में
डाडी कला ओपी क्षेत्र के चेपाकल जंगल से अवैध कोयला लदा एक ट्रैक्टर जप्त किया
गया। बताया जाता है ।की चेपाकला जंगल में दर्जनों अवैध कोयला खदान के माध्यम से
अवैध कोयला की ढूलाई बड़े पैमाने पर की जाने की सूचना पर पुलिस पदाधिकारियों को दी
गई। तत्पश्चात एसडीपीओ श्री राउत के निर्देशन में छापामारी कर चेपाकला जंगल से एक
ट्रैक्टर पकड़ने में कामयाबी मिली। उक्त ट्रैक्टर में लगभग तीन टन कोयला बताई जा रही
है। वहीं दूसरी ओर बड़कागांव पुलिस थाना प्रभारी उत्तम तिवारी के नेतृत्व में बड़कागांव थाना
क्षेत्र के सिमरातरी गांव के समीप से भी अवैध कोयला लदा एक ट्रैक्टर जप्त किया गया।
थाना प्रभारी श्री तिवारी ने बताया कि उक्त ट्रैक्टर मल्डी घाटी में अवैध कोयला खदान से
कोयला उठाकर डोकाटांड गांव होते हुए सिमरातरी गांव जा रहा था। बताया जाता है। कि
सिमरातरी, महुदी, सोनपुरा काड़तरी आदि गांव में बांग्ला भट्ठा वृहद पैमाने पर संचालित
किए जा रहे हैं। जहां प्रतिदिन दर्जनों ट्रैक्टर अवैध कोयला की ढूलाई कर खपत करने का
कार्य किया जाता है। उक्त दोनों मामले समाचार लिखे जाने तक ट्रैक्टर मालिकों एवं
अवैध कोयला कारोबारियों के विरुद्ध बड़कागांव थाना में मामला दर्ज करने की प्रक्रिया चल
रही है।
[…] पीएलएफआई ने पोस्टीर चस्पा कर पुलिस को खुली चुनौती दी है। पोस्टर […]