कराचीः बलूचिस्तान में आतंकवादी हमला हुआ है। इस आतंकवादी हमले में पांच
पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने की सूचना है मिली जानकारी के मुताबिक संदिग्ध
आतंकवादियों ने बलूचिस्तान के दो अलग अलग प्रातों में रिमोट संचालित बम विस्फोट
कर सैनिकों की हत्या कर दी। जिन इलाकों में ऐसा हमला हुआ वे क्वेटा और कोहलू के
इलाके हैं। इन हमलों में फ्रंटियर कॉप्स के जवान ही निशाने पर रहे। मिली जानकारी के
मुताबिक पहला हमला क्वेटा के बाहरी एरिया में हुआ था जहां मोटरसाइकिल में बम
लगाया गया था इसमें एक जवान की मौत हो गई वहीं दो अन्य जख्मी हो गए। फ्रंटियर
कार्प्स के वाहन के पास ही एक विस्फोट हुआ जो उस वक्त वहां पेट्रोलिंग कर रहे थे। दूसरे
हमला कोहलू जिले के सुदूर कहन एरिया में हुआ। आतंकियों ने सेना के चेकपोस्ट पर देर
रात हमला किया जिसमें चार जवान मारे गए।
बलूचिस्तान में दूसरा हमला कोहलु के इलाके में
अधिकारियों ने बताया कि दूसरा हमला कोहलु जिले के कहान इलाके में हुआ जहां संदिग्ध
आतंकवादियों ने फ्रंटियर कोर की जांच चौकी को बृहस्पतिवार देर रात निशाना बनाया
और इसमें चार सैनिक मारे गए। उन्होंने बताया कि हथियारबंद हमलावरों ने जांच चौकी
पर अंधाधुंध फायरिंग की जिसका सैनिकों ने भी जवाब दिया।
Be First to Comment
You must log in to post a comment.