About Us
अपने बारे में बताने के लिए यह पर्याप्त हैं कि इस पूरी टीम का नेतृत्व
श्री रजत कुमार गुप्ता करते हैं। अपने चार दशक की पत्रकारिता में
उन्होंने किसी लीक से बंधकर कभी काम नहीं किया। वह राजनीतिक
अथवा अन्य दबावों के आगे भी कभी नहीं झूके। अनेक बड़े संस्थानों
में महत्वपूर्ण पदों पर होने के बाद वह इस छोटे लेकिन ईमानदार प्रयास
को नेतृत्व प्रदान कर रहे हैं। वर्ष 2008 से प्रकाशित इस हिन्दी दैनिक की
जिम्मेदारी वर्ष 2014 में पूरी तरह संभालने के बाद उन्होंने इसे नये
तरीके से जनता के सामने प्रस्तुत किया। इसके तहत पहले की तरह
अनेक खोजपरक रिपोर्टों को उचित स्थान मिला, जिन्हें आम तौर पर
आज की पत्रकारिता के लायक भी नहीं माना जाता है। मीडिया में
विज्ञापन और आर्थिक संसाधनों के बढ़ते दबाव के बीच यह टीम
अपनी मिशन पर यथावत काम करती जा रही है। हमने इसके लिए
कभी समझौता नहीं किया, यही हमारे लिए सबसे बड़े गौरव की बात है।
इस क्रम में पत्रकारिता के अपने सिद्धांतों पर अडिग रहते हुए अपने कई
कठिन दौरों को भी झेला है। बावजूद इसके हम अपनी राह पर लगातार
आगे बढ़ रहे हैं। इस क्रम में हम वैसे लोगों और संगठनों से नजदीकी
संबंध बनाकर चल रहे हैं जो इसी सोच के तहत समाज से जुड़े हुए हैं।
हम शायद पूरे भारतवर्ष में एकमात्र संस्थान हैं, जिसका प्रबंधन पूरी
तरह पेशेवर और ईमानदार पत्रकारों के नियंत्रण में हैं।
इस लिहाज से भी यह इस मीडिया जगत का एक नया प्रयोग माना
जा सकता है।
About Us
This entire team is leaded by Mr. Rajat Kumar Gupta, a journalist
with huge experience of four decades and with a good reputation.
We communicate with peoplea and groups with same ideology
working to cater the common society.
We took over this hindi news paper in 2014 and since then its
running under the guidance of Mr. Gupta and the dedicated
team of hardcore journalists only.
Perhaps its the only company which is managed by journalists
only in india.