- घरों से बाहर निकले लोग आपस में बात कर रहे थे
- पुलिस जवानों ने हादसे से पहले भीड़ को हटाया भी था
- ट्रक बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने ट्रेलर को मोड़ दिया
हजारीबाग : हजारीबाग में चरही चौक घाटो मोड़ के पास रविवार सुबह एक तेज रफ्तार
ट्रेलर ने सड़क किनारे खड़े लोगों को कुचल दिया। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। तीन
व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए। यह सभी लोग मौके पर भीड़ जुटाकर आपस में
बातचीत कर रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह 5-6 लोग यहां गोलंबर के पास खड़े
थे। मौके पर मौजूद पुलिस जवानों ने लॉकडाउन का हवाला देकर उन्हें वहां से जाने के
लिए कहा। पुलिस के वहां से जाते ही ये लोग फिर से गोलंबर के पास जुट गए और
बातचीत करने लगे। इसी दौरान रांची की ओर से एक ट्रक आ रहा था, जो घाटो मोड़ की
ओर मुड़ा, तभी हजारीबाग की ओर से आ रहा एक ट्रेलर इस ट्रक के सामने आ गया। ट्रेलर
की रफ्तार तेज थी। ऐसे में ट्रेलर के ड्राइवर ने ट्रक को बचाने के लिए भीड़ की ओर वाहन
मोड़ दिया।बताया जा रहा है कि तेज गति की वजह से ट्रक ने अपना नियंत्रित खो दिया
और दुकान में घुस गया। वहीं घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गयी। सूचना
मिलते ही पुलिस मौते पर पहुंची और शवों को कब्जे में ले लिया है। वहीं पुलिस और
स्थानीय लोगों के द्वारा राहत बचाव कार्य किया गया। जिसके बाद 5 लोगों की मौत और
छह लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की बात सामने आयी है।हजारीबाग से ट्रक अनाज
लोड करके रांची जा रहा था। इसी दौरान सामने से आ रहे दूसरे वाहन से बचने के क्रम में
ट्रक अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे बनी दुकान में जा घुसा।
हजारीबाग की इस दुर्घटना के सभी शव क्षत-विक्षत
लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले ही सभी ट्रेलर की चपेट में आ गए। शव क्षत-विक्षत हो
गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को बाहर
निकलवाया और घायलों को हॉस्पिटल भिजवाया। मरने वालों की पहचान दिलीप कुमार,
जानकी प्रजापति, राजेन्द्र प्रजापति, बैजू ठाकुर उर्फ विजय ठाकुर के रूप में की गई। वहीं,
घायलों में संजय कुमार सिंह, देवलाल महतो और ट्रक का चालक शामिल है।
ट्रक चालक फरार
ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने के तुरंत बाद चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना
की सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को दी गयी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर
शवों को कब्जे में ले लिया है।साथ ही ट्रक को क्रेन की मदद से उठाया गया। पुलिस ने
घटना के बारे में बताया कि ट्रक की टपेट में आने से चार लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं
छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। घायलों का इलाज चल रहा है जबकि शवों को
पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है।
[subscribe2]
[…] हो गई। वहीं उसकी मां के सिर पर वारकर जख्मी कर दिया और घर से भाग […]