-
सोनू और एक सीआरपीएफ जवान समेत 21 गिरफ्तार
-
सरकारी कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज
-
सभी को न्यायिक हिरासत में गढ़वा भेजा जा रहा है
संवाददाता
श्री बंशीधर नगर : श्री बंशीधर नगर थाने पर पथराव मामले में पुलिस ने
प्रदेश के जल संसाधन मंत्री रामचंद्र सहिस के हाउस गार्ड सोनू कुमार और
असम में पोस्टेड सीआरपीएफ के जवान विक्रम गोस्वामी समेत 21 लोगों को
गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार सोनू कुमार जैप का जवान है वह फिलहाल जल संसाधन मंत्री
रामचंद्र सहिस के जुगसलाई स्थित आवास पर हाउस गार्ड के तौर पर पोस्टेड
है।
थाने में इसकी जानकारी देते हुए एसडीपीओ नीरज कुमार ने बताया कि कुल
21 लोग गिरफ्तार हुए हैं।
जिसमें जैप का जवान सोनू कुमार और सीआरपीएफ का जवान विक्रम गोस्वामी भी शामिल है।
रात की इस घटना से इलाके में फैला था तनाव
गिरफ्तार लोगों के विरुद्ध थाने पर हमला करने और सरकारी कार्य में बाधा
डालने का मामला दर्ज किया गया है।
सभी को न्यायिक हिरासत में गढ़वा भेजा जा रहा है।
शराब दुकान पर शुरू बवाल थाने पर हमले का कारण बना।
एसडीपीओ नीरज कुमार ने बतलाया कि चेचरिया में एक शराब दुकान पर
शराब के नशे में कुछ युवक हुड़दंगई कर रहे थे।
गश्ती पर निकली पुलिस ने वहां पहुंचकर मामले को शांत किया तथा एक युवक हिरासत में लेकर थाने में ले आई।
थाने में उक्त युवक ने पूछताछ के दौरान अपना नाम सोनू कुमार और स्वयं
को जैप का जवान और जल संसाधन मंत्री रामचंद्र सहिस का हाउस गार्ड बताया।
सोनू कुमार को लाये जाने पर जंगीपुर की प्रतिमा विसर्जन जुलूस में शामिल
लगभग 60-70 लोग थाने में घुस गए और उसे छोड़ने का दबाव बनाने लगे।
इस दौरान थाना प्रभारी पंकज तिवारी ने लोगों को समझाने का प्रयास किया
लेकिन शराब के नशे में होने के कारण वे लोग उपद्रव फैलाने लगे।
बकौल एसडीपीओ उनलोगों ने थाना प्रभारी पंकज तिवारी के साथ बदसलूकी की।
जब उनलोगों को बाहर निकालने का प्रयास किया गया तो थाने पर पत्थर,
ईंट और बांस से हमला बोल दिया।
इस घटना में थाना प्रभारी पंकज तिवारी समेत पांच पुलिस कर्मी चोटिल हुए हैं।
एसडीपीओ ने बतलाया कि पुलिसकर्मियों के चोटिल होने पर अतिरिक्त
पुलिस बल ने लोगों को खदेड़ा। खदेड़ने के दौरान 20 लोग पकड़े गए हैं।
श्री बंशीधर नगर थाने पर पथराव में गिरफ्तार
लगभग 30 नामजद और 60-70 अज्ञात पर हुआ एफआईआर, थाने पर हमला
करने के मामले में पुलिस ने लगभग 30 लोगों पर नामजद और 60-70
अज्ञात लोगों पर एफआईआर किया है।
जिनमें विक्रम गोस्वामी, आशीष कुमार, शंभू चंद्रवंशी, पिंटू कुमार, धनंजय
चंद्रवंशी, अवधेश मेहता, अरुण मेहता, राजेश चंद्रवंशी, राकेश मेहता और
उदेश मेहता के नाम शामिल हैं।
पुलिस के अनुसार उपरोक्त लोग सोनू कुमार को जबरन छुड़ाने की कोशिश
कर रहे थे।
गिरफ्तार लोगों में प्रदीप गुप्ता, पिंटू कुमार, नीरज कुमार, उत्सव कुमार,
मिथिलेश कुमार मेहता, अजय कुमार, श्रवण कुमार, विक्रम गोस्वामी, चंदन
कुमार, अलि हुसैन अंसारी, सोनू कुमार, गुलाब मेहता, डब्लू कुमार, शंभू राम,
रोहित प्रताप देव, किशन कुमार, धनंजय कुमार, मिकेश कुमार, आष कुमार
आदि के नाम शामिल हैं।
किन किन धाराओं में हुआ एफआईआर
गिरफ्तार लोगों के विरुद्ध श्री बंशीधर नगर थाने में थाना पर हमला करने एवं
सरकारी कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया है।
सभी लोगों पर 147, 148, 149, 342, 332, 323, 333, 337, 338, 307
एवं 353 भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया है।
[…] वालों ने ही आज पुलिसवालों पर न सिर्फ पथराव किया बल्कि […]
[…] आधार पर पेंशन मिले, उससे पहले ही यह सारे सरकारी फॉर्म ठोंगा बन गये। श्री बंशीधर […]