-
रीना पासवान में समर्थन में लग रहे कयास
-
चिराग पासवान की मां पर दांव लगेगा
-
अनिल साधु के पर भी हो सकता है विचार
-
एक तीर से दो निशाना साधने की कोशिश
रंजीत कुमार तिवारी
पटना : 14 दिसंबर को होने वाले राज्यसभा चुनाव को लेकर भी एनडीए उम्मीदवार सुशील
कुमार मोदी के खिलाफ उम्मीदवार उतारने की तैयारी कर रहा है। बताते चलें कि लोजपा
सुप्रीमो रामविलास पासवान के निधन से खाली हुए इस सीट से भाजपा ने सुशील कुमार
मोदी को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं दूसरी तरफ महागठबंधन की तरफ से भी इस
सीट को लेकर अपने प्रत्याशी उतारे जाने के कयास लगाये जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव राज्यसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार
सुशील मोदी की घेराबंदी करने की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में राजद का दांव राम विलास
पासवान की पत्नी और लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान की मां रीना पासवान को
उम्मीदवार बना कर सुशील कुमार मोदी के खिलाफ मैदान में उतारने का है। इस संबंध में
चिराग पासवान को ऑफर भी भेजा जा चुका है। इस प्रस्ताव में कहा गया है अगर एलजेपी
रीना पासवान को अपना राज्यसभा उम्मीदवार बनाती है तो महागठबंधन उनका समर्थन
करेगा।
14 दिसंबर से पहले लोजपा का फैसला बाकी है
फिलहाल इस मामले में लोक जनशक्ति पार्टी नेतृत्व को अभी फैसला लेना बाकी है। राजद
के एक नेता ने कहा कि अगर लोजपा इस पर फैसला करने में असफल रहती है, तो
महागठबंधन राज्यसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवार उतारेगा। इस मामले में रामविलास
पासवान के दामाद अनिल साधु, जो आरजेडी के एससी/एसटी सेल के प्रमुख हैं, उनके नाम
पर भी विचार किया जा रहा है। राज्यसभा का उपचुनाव 14 दिसंबर को होना है।
बहरहाल महागठबंधन ने एक तीर से दो निशाना साधने की कोशिश की है। रीना पासवान
अगर लोक जनशक्ति पार्टी के उम्मीदवार बनती है और महागठबंधन उनका समर्थन
करता है तो राजद भाजपा पर यह कह कर हमला कर सकती है कि दिवंगत रामविलास
पासवान के निधन के कारण खाली हुई इस सीट पर भाजपा ने किसी दलित उम्मीदवार
को मौका नहीं दिया।
[…] निश्चित हो गया। अगर महागठबंधन अपना उम्मीदवार उतारता भी है तो […]