-
ग्यारह लाख रुपये और साढ़े तीन सौ ग्राम ब्राउन सुगर बरामद
राष्ट्रीय खबर
मालदाः बांग्लादेश सीमा से जरा सी दूरी पर ही पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापा
मारा था। इस छापामारी में 11 लाख रुपये की भारतीय मुद्रा और साढ़े तीन सौ ग्राम ब्राउन
सुगर बरामद किया गया है। इस सिलसिले में मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले दो
लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। इंगलिश बाजार थाना की पुलिस ने महदीपुर ग्राम
पंचायत के लोटन मसजिद के इलाके में इनलोगों को धर दबोचने के साथ साथ एक बोलेरो
गाड़ी भी जब्त की गयी है। पकड़े गये लोगों के पास इतनी अधिक भारतीय मुद्रा क्यों थी,
उसकी गहन जांच चल रही है। पकड़े गये लोगों को अदालत में पेश करने के साथ साथ
रिमांड पर लिया गया है। पकड़े गये दोनों के नाम प्रसेनजीत घोष और नसारूल इस्लाम है।
बरामद ब्राउन सुगर की कीमत भी करीब चार लाख रुपये है। पुलिस द्वारा छापामारी किये
जाने के वक्त गाड़ी के चालक की सीट पर प्रसेनजीत था और गाड़ी का मालिक नसारूल
इस्लाम है। इस खेप को कहां और किस माध्यम से खपाया जाना था, उसकी भी जांच चल
रही है। थाना प्रभारी मदन मोहन राय न कहा कि इस बारे में गुप्त सूचना मिली थी। इसी
सूचना के आधार पर थाना से अनिमेष समाजपति, काजल बनर्जी एवं अभिजीत भौमिक
के नेतृत्व में एक टीम ने वहां बांग्लादेश सीमा के काफी करीब यह छापा मारा था। बरामद
सारा रुपया दो सौ, एक सौ, पचास, बीस और दस रुपये के बंडल में है। इसलिए इतना
अधिक पैसा इनके पास कहां से आया और कहां जा रहा था, उसकी जांच अभी चल रही है।
[…] जलाकर बम और उसके आस पास के इलाकों की तलाशी का काम करना पड़ा […]