-
सदन में 7,32,324.73 लाख का अनुपूरक बजट पेश
-
राज्य सरकार के खिलाफ भाजपा की नारेबाजी
-
अध्यक्ष द्वारा कार्यवाही की गई स्थगित की गयी
-
स्थानीय और राष्ट्रीय दोनों मुद्दे गूंजते रहे सदन में
राष्ट्रीय खबर
रांची: उम्मीद कुछ ऐेसे ही परिदृश्य की स्थिति की थी। उसके आगे बीती रात भाजपा
विधायकों की बैठक में भी सरकार को घेरने की रणनीति बना ली गयी थी। इसलिए आज
झारखंड विधानसभा में जो कुछ हंगामा हुआ वह कोई अप्रत्याशित कतई नहीं था।
अलबत्ता इस दौरान कई बार विपक्षी सदस्यों के नारेबाजी के अलावा आसन के करीब
आने की वजह से सदन की कार्यवाही को अस्थायी तौर पर स्थगित करना पड़ा। इसी
हंगामे के बीच झारखंड विधानसभा में दूसरा अनुपूरक बजट पेश किया गया। सदन के
पटल पर वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने 7,323.24 करोड़ का दूसरा अनुपूरक बजट पेश
किया। सोमवार को जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई सदन के अंदर और बाहर पक्ष
विपक्ष दोनों ओर से जमकर नारेबाजी होने लगी।
उम्मीद के हिसाब से सत्ता ने भी ईंधन का मुद्दा उछाला
सत्तापक्ष जेएमएम कांग्रेस और राजद के विधायकों ने पेट्रोल-डीजल और गैस के दामों में
लगातार हो रही वृद्धि पर नाराजगी जताते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी
की। इसके जवाब में बीजेपी विधायकों ने नियोजन नीति को लेकर राज्य सरकार के
खिलाफ नारेबाजी की। सदन के अंदर जिस समय वित्त मंत्री रामेश्वर उरांंव अनुपूरक
बजट पेश कर रहे थे। उस समय बीजेपी विधायक सदन में बेल में आकर हंगामा करते रहे।
स्पीकर आसन के सामने सदन में बीजेपी विधायक परिक्रमा करते हुए जमकर नारेबाजी
करते रहे। हंगामे के बीच एक बार फिर सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक
भोजनावकाश तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
Be First to Comment
You must log in to post a comment.